प्रियंका आनंद
दिल्ली में आए दिन जगह जगह आग लगने की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। गुरूवार की भी तड़के दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में अचानक भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में गुरूवार की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह भीषण आग सुबह 4:45 लगी थी। हालांकि आग लगने के पीछे किसी कारण का पता नहीं चल पाया है और ना हीं किसी की जान की खबर सामने आई है लेकिन आग लगने से कई व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है जो मार्केट के सभी व्यापारियों के लिए किसी शोक से कम नहीं है।
आग लगने के बाद दमकल विभाग की 13 गाड़ी और पुलिस फोर्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौकाएं वारदात पर काबू भी पाया गया।
ये भी पढ़ें – सदन में शराब नीति पर बीजेपी को सिसोदिया ने धो दिया। आंकड़ों के साथ पूछा शहर को शराब की नगरी कौन बना रहा है ?
बता दें इससे पहले भी दिल्ली के कई इलाके में आग लगने की खबर सामने आई हैजैसै ओल्ड सीमा पूरी में भी आग लगने से चार लोगों की मौत हुई थी और दक्षिण दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आग लगने की खबर सामने आई थी जिसमें एक शक्स और दमकल कर्मचारी भी घायल हुआ था।
दिल्ली के सीबीआई कार्यकाल्य, इंद्रलोक के एक गोदाम में आग लगी थी और पश्चिम दिल्ली के मायापुरी की फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई थी।
इस तरह की वारदातें दिल्ली के प्रशासन पर भी कहीं ना कहीं सवाल उठा रहा है कि आखिर इतने इंतजाम होने के बावबुद भी दिल्ली में आए दिन आग लगने की वारदातें क्यों बढ़ती जा रही हैं। क्या ये पुलिस प्रशासन की तरफ से किसी लापरवाही का अंजाम है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं