Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRद्वारका के सेंट थॉमस स्कूल द्वारा मनमानी फीस को लेकर अभिभावकों ने...

द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल द्वारा मनमानी फीस को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

सेंट थोमस स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शनमनमाने ढंग से फीस वसूल कर रहे स्कूल प्रशासन के बहार अभिभावक ने रस्सियों से अपने हाथ बांध कर सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन, अभिभावकने बताया कि बच्चों के प्रमोशन को रोक कर बनाया जा रहा दबाव

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका क्षेत्र sector – 19 के गोयला विहार में स्थित ST. Thomas School द्वारा मनचाहे तरीके से फीस बढ़ने और वसूलने के कारण स्कूल के बहार अभिभावकों ने अपने हाथ बांधकर विरोध प्रदर्शन किया | दिल्ली में रहने वाले अभिभावकों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन्हें अपने बच्चों के स्कूल के बहार हाथ बांध कर प्रदर्शन करना पड़ेगा |

यह भी पढ़ें-  गुरुग्राम के एक मेले में मिलावटी प्रसाद खाने से कुछ बच्चों समेत 28 लोगों अस्पताल में भर्ती

दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई इतनी पांबदियो के बावजूद भी निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है | द्वारका के ST. Thomas School में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश अनुसार बच्चों के बीते साल की डेवलपमेंट फीस और एनुअल चार्ज नहीं लगेगा | लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसके भी पैसे मांगने शुरु कर दिए है, जिससे पेरेंटस की मुसीबते और भी ज्यादा बढ़ गई है |
आक्रोशित परिजनों ने यह आरोप है कि ST. Thomas School कमाई के नए – नए हतकंडे अपना रहा है और साथ ही बच्चों के प्रमोशन को रोक कर अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है। जब्कि बच्चों की शिक्षा को रोकना एक अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है | जब दिल्ली के स्कूलों की मनमानी के चलते अभिभावकों को सड़को पर उतरना पड़ा हो, हंगामा भी कई बार हुआ लेकिन समाधान कभी मिल नहीं पाता है |

अभिभावकों ने कहा कि ना तो स्कूल प्रशाशन हमारी कुछ सुनता है और न ही सरकार द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है | उन्होंने बताया कि हम सब अभिभावक इस हद तक परेशान हो चुके है कि हम में से कुछ ऐसे भी है जिन्होंने स्कूलों की मनमानी के कारण अपने घर का गोल्ड तक भी बेच दिया , और किसी ने अपनी बाइक तक भी बेच डाली लेकिन इस बात का प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ता | तो अब अभिभावकों के पास अपने हाथ बांध कर सड़कों पर उतरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा |

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments