Friday, November 22, 2024
spot_img
HomeराजनीतिPM's visit to Gujarat : पीएम नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस के लिए...

PM’s visit to Gujarat : पीएम नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस के लिए रोक दिया अपना काफिला 

PM’s visit to Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे थे। जहां उन्होंने आज वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। अहमदाबाद की सभा खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से गांधीनगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक एंबुलेंस के लिए अपना काफिला रोक दिया, एंबुलेंस के आगे निकल जाने के बाद उनका काफिला चल पड़ा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद उन्होंने कुछ दूर तक यात्रा भी की। इन सभी कार्यक्रमों को खत्म कर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर की ओर जा रहे थे। इस समय पीछे से आ रही एक एंबुलेंस के लिए उन्होंने काफिला रुकवा दिया और एंबुलेंस को आगे जाने दिया।  

रामनिवास यादव नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मयंक सक्सेना नाम के एक यूजर ने लिखा – प्रधानमंत्री जी ने इतनी जल्दी वीडियो भी शूट करवा लिया, थोड़ी देर तो इंतजार कर लेते। हर चीज में पब्लिसिटी बटोरने की आदत हो गई है। विवेक नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि कोई PR इन लोगों से सीखे। अमन नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस तरह सभी नेताओं को करना चाहिए। ऐसे में कई लोगों की वजह से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है।   
रविंद्र नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि क्या अहमदाबाद पुलिस से सवाल नहीं होना चाहिए कि इतनी देर पीएम का काफिला रोका रहना बिल्कुल ठीक नहीं था। पूनम नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – बस यही चीजें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम से मोदी बनाती हैं। अंकिता त्रिपाठी नाम की ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘आम आदमी के सच्चे सेवक हैं।’

तेजपाल वर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अच्छी पहल और स्वागत योग्य कदम है। जब देश का प्रधानमंत्री अपना काफिला रोककर एंबुलेंस को पहले निकलने की जगह दे सकता है तो फिर जनप्रतिनिधि ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं। मानवीय संवेदना से परहेज करते क्यों दिखाई देते हैं? अनुराग उपाध्याय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी वाले भी बढ़िया स्क्रिप्ट लिखते हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments