सहारा इंडिया से भुगतान को लेकर पश्चिम बंगाल में भी बड़े स्तर पर आंदोलन चल रहा है। भुगतान और समस्याओं को इंगित करते हुए अखिल भारतीय ज़न कल्याण मंच ने पश्चिम वर्धमान जिले में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा है।
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
दरअसल बुधवार को पश्चिम वर्द्धमान के विभिन्न क्षेत्र दुर्गापुर, रानीगंज, जामुड़िया, बराकर, जेकेनगर से हजारों की संख्या में निवेशक और जमाकर्ताओं ने रविन्द्र भवन से डीएम कार्यालय तक जुलुस निकाला। इस जुलूस में आंदोलनकारी सुब्रत राय चोर है, सुब्रत रॉय हमारा भुगतान करो के नारे लगा रहे थे। सहारा के खिलाफ नारा लगाते हुए आंदोलनकारी डी एम कार्यालय पहुँच और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय जन कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत मोदी,प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार महतो, प्रदेश सलाहकार सीताराम राय, पश्चिम वर्द्धमान के जिलाध्यक्ष मो जावेद खान, पुरुलिया जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह , पूर्व वर्धमान से गौर घोष, दुर्गापुर से सुब्रत दास , गुरुदास बनर्जी, रवि कुमार, कृष्णा केवट की सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर अपर प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार महतो ने बताया कि उनकी मांग सहारा समूह से भुगतान प्राप्त कराने की है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उनका भुगतान नहीं होता है तो आने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे। नोटा का बटन दबाएंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीत मोदी ने कहा कि जब तक सहारा का भुगतान नहीं होगा तब तक उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा और आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।