[bs-embed url=”https://youtu.be/hiw6OI_-trA”]https://youtu.be/hiw6OI_-trA[/bs-embed]
ग़ाज़ियाबाद में निगम चुनाव की दस्तक के साथ ही चुनावी सरगर्मियां फिर से तेज़ हैं , ऐसे में ये जानना भी जरूरी है की क्षेत्र की जनता अपने मौजूदा पार्षदों के काम से कितनी खुश / नाखुश है। दिल्ली एनसीआर के नम्बर एक वेब न्यूज़ चैनल दिल्ली दर्पण की स्पेशल सीरीज में आज हम जानेंगे ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा और प्रह्लादगढ़ी से जनता की राय , उनके निगम पार्षद के बारे में। ये इलाका वार्ड -29 में आता है , जहाँ से महेन्दर चौधरी निगम पार्षद हैं। वशुन्धरा के कुछ सेक्टर और प्रहलाद गढ़ी गाँव का आधा इलाका इसी वार्ड में आता है…जानिए क्या कहते है इलाके के लोग अपने पार्षद के बारे में। वशुन्धरा के कई सेक्टर्स इस वार्ड में आते है, लेकिन वशुन्धरा के सेक्टर्स में सड़कों की हालत खस्ता है… इस क्षेत्र का बड़ा इलाका गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में भी आता है…और दूसरा बड़ा इलाका जो इस वार्ड के अंतर्गत है वो है प्रह्लादगढ़ी गाँव… ये गाँव भी २ वार्ड में बँटा हुआ है, जिसका फायदा यहाँ क दोनों पार्षद उठाते है—- एक दुसरे पर जिम्मेदारी डालकर. इलाके में जो थोड़े बहुत काम भी हुए है तो वो भी लोगो के मुताबिक विधायक निधि या किसी और जरिये से हुए है…पार्षद का कोई योगदान नहीं है..यहाँ तक की गाँव में एक जानवरों का अस्पताल भी है…जिसकी हालत बहुत दयनीय बनी हुई है..कई बार शिकायत हुई लेकिन नतीजा वही धाक के तीन पात… इलाके के जनता की राय और दिल्ली दर्पण की पड़ताल में वार्ड -29 के पार्षद महेंद्र चौधरी फेल हुए.