Thursday, November 7, 2024
spot_img
HomeMCDDDA पहली बार ला रही ऐसी स्कीम, HIG-MIG फ्लैट्स के लिए खास...

DDA पहली बार ला रही ऐसी स्कीम, HIG-MIG फ्लैट्स के लिए खास नियम


DDA की अगली आवासीय योजना 30 जून को जारी होने वाली है। इस योजना में लोग जसोला नरेला द्वारका रोहिणी सिरसपुर और लोकनायकपुरम में वन टू और थ्री बीएचके फ्लैट बुक कर सकते हैं। यह आवासीय योजना पिछली योजनाओं से काफी अलग है। इसमें लोग मनपसंद फ्लैट बुक करवा सकेंगे। पहली बार एचआइजी और एमआइजी फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत शामिल किए गए हैं


नई दिल्ली । दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अगली आवासीय योजना 30 जून को जारी होगी। इस योजना में लोग जसोला, नरेला, द्वारका, रोहिणी, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में वन, टू, और थ्री बीएचके फ्लैट बुक कर सकते हैं।

ईडब्यूएस श्रेणी के लिए 50 हजार, एलआइजी के लिए एक लाख, एमआइजी के लिए चार लाख और एचआइजी के लिए 10 लाख रुपये बुकिंग राशि तय की गई है। इनकी कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 2.25 करोड़ रुपये है।

यह आवासीय योजना पिछली योजनाओं से काफी अलग है। इसमें लोग मनपसंद फ्लैट बुक करवा सकेंगे। ड्रा के बिना लोगों को फ्लैट मिलेंगे।

पहली बार शामिल है HIG और MIG फ्लैट

इसलिए कब्जा मिलने के लिए भी लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहली बार एचआइजी और एमआइजी फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत शामिल किए गए हैं। पहली बार एचआइजी और एमआइजी के फ्लैट भी शामिल किए गए हैं। यानी अब इस श्रेणी के लोग भी अपनी पसंद का फ्लोर और फ्लैट मनपसंद लोकेशन पर बुक करवा सकेंगे।

योजना में नरेला, द्वारका, जसौला के एलआईजी फ्लैट्स शामिल किए गए हैं। इनमें द्वारका और जसौला में विकसित क्षेत्र में बने फ्लैट हैं। इसके अलावा योजना में रोहिणी, नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम के एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी शामिल किए गए हैं।

इन फ्लैट्स को बुक करवाने के लिए लोगों को सिर्फ टोकन अमाउंट देना होगा। योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे लोग भी इस स्कीम में फ्लैट बुक कर सकते हैं जिनके पास दिल्ली में अपना घर हैं।

अब तक डीडीए की स्कीम में वही लोग आवेदन कर सकते थे जिनके पास अपना घर नहीं होता था, लेकिन अब नियम बदल दिया गया है। डीडीए की यह आवासीय योजना 30 जून को लॉन्च होने वाली है और इसके लिए अभी पूछताछ हो रही है।

5500 फ्लैट से शुरू की जाएगी यह स्कीम

शुरू में इस योजना में करीब 5500 फ्लैट शामिल किए जा रहे हैं। इसके बाद मांग के अनुरूप इस योजना में समय-समय पर फ्लैट्स को जोड़ा जाएगा। यानी ऐसा नहीं है कि जो फ्लैट्स इस स्कीम में शामिल किए जाएंगे सिर्फ वही फ्लैट्स में रहेंगे। आगे फ्लैट्स बढ़ने की संभावना भी है।

योजना में फ्लैट की कीमतें

जसोला 3बीएचके लगभग 2.25 करोड़
नरेला 2बीएचके लगभग 1 करोड़
द्वारका 2बीएचके लगभग 1.30 करोड़
नरेला एलआईजी लगभग 11 लाख से 25 लाख
रोहिणी लगभग 15 लाख
सिरसापुर लगभग 18 लाख
लोक नायकपुर लगभग 30 लाख
नहीं बढ़ाए गए हैं दाम
डीडीए ने लोगों को किफायती फ्लैट्स उपलब्ध करवाने के लिए कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। स्कीम में शामिल ईडब्ल्यूएस और एलआइजी फ्लैट्स की कीमत वर्ष 2021 की स्पेशल स्कीम जितनी रखी गई है। इतना ही नहीं एलआइजी और एमआइजी फ्लैट्स की कीमत भी हाउसिंग स्कीम वर्ष 2022-23 के बराबर ही रखी गई है। कीमतों में इजाफा न करके लोगों को राहत देने की कोशिश की गई है।

कहां कितने फ्लैट हैं

जगह का नाम पॉकेट फ्लैट्स
जसोला 3 बीएचके 91 41
नरेला 2 बीएचके ए 1-4 179
द्वारका 2 बीएचके 19-बी 50
नरेला 1 बीएचके जी-7 937
रोहिणी 1 बीएचके 34 सेक्टर 1516
नरेला 1 बीएचके जी-8 1224
सिरसपुर 1 बीएचके ए1/सी2 126
नरेला 1 बीएचके जी-2 505
रोहिणी 1 बीएचके 35 सेक्टर 188
लोक नायक पुरम – 140
नरेला 1 बीएचके ए-1-4 777

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments