Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यNoida News : प्राधिकरण की जनसुनवाई में निराशा ही हाथ लगी वेंडर्स...

Noida News : प्राधिकरण की जनसुनवाई में निराशा ही हाथ लगी वेंडर्स को

नोएडा। शहर के वेंडर्स की समस्याओं के समाधान हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर- 6, नोएडा पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों वेंडर्स ने हिस्सा लिया। जनसुनवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति के चलते वेंडर्स को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी जो इस उम्मीद में जन सुनवाई में उपस्थित हुए थे कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा।


कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए टीवीसी कमेटी के आमंत्रित सदस्य एवं सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते जनसुनवाई में कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकला। जनसुनवाई में वेंडर्स की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देने के बजाय जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारी वेंडर्स को धमकाते हुए ज्यादा नजर आए उनका कहना था कि जिन वेंडर्स के पास वर्ष 2018 में आवेदन करने का प्रमाण नहीं होगा उन्हें ना तो लाइसेंस दिया जाएगा और ना ही उन्हें दुकान लगाने दी जाएगी। प्राधिकरण के नियम विरुद्ध दृष्टिकोण की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्राधिकरण द्वारा नियम कानूनों का पालन नहीं किया जाएगा तो हम फिर से आंदोलन की तरफ जाएंगे।


टीवीसी सदस्य दिलीप पासवान ने कहा प्राधिकरण नियम कानूनों की तो धज्जियां उड़ा ही रहा है तथा अपने खुद के आदेशों की भी अनदेखी कर रहा है क्योंकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के कई आदेशों पर वेंडर्स को सत्यापित किया गया है तथा सैकड़ों वेंडर न्यायालय के माध्यम से भी सत्यापित हुए हैं। सत्यापित वेंडर्स को लाइसेंस नहीं दिया जाना या उन्हें कार्य करने से रोकना किसी भी तरीके से उचित नहीं है।
टीवीसी सदस्य गणेश कुमार, चुन्नू पांडे, विनोद पंजियार, ललिता देवी, अमरजीत राय, बटेश्वर मिश्रा, पूनम देवी ने कहा कि प्राधिकरण वेंडर्स की छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान नहीं कर रहा है और यदि वेंडर्स की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और सत्यापित वेंडर्स को ड्रा में शामिल नहीं किया जाएगा तो हम एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments