Tuesday, October 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi : अरविंद केजरीवाल ने की कांग्रेस की तारीफ, राहुल को चिट्ठी...

Delhi : अरविंद केजरीवाल ने की कांग्रेस की तारीफ, राहुल को चिट्ठी में लिखा-दशकों तक याद रहेगा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को खत लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वायनाड से सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया है। 

केजरीवाल ने इससे पहले भी जब सदन में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया था, तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने इस बिल को काला कानून बताया था, वहीं उन सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया था जिसने विधेयक के विपक्ष में वोटिंग की थी।

केजरीवाल ने तीनों नेताओं को अलग-अलग खत लिख दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से आभार जताया। उन्होंने लिखा, ‘मैं दिल से आपकी सराहना करता हूं क्योंकि आपने दिल्ली के लोगों के संवैधानिक हितों को बचाने के लिए संसद के बाहर और भीतर भरसक प्रयास किए। मुझे उम्मीद है कि संविधान के उसूलों को बचाने की आपकी ये प्रतिबद्धता दशकों तक याद की जाएगी। संविधान को कमजोर करने वालों के खिलाफ चलने वाली लड़ाई में हम आपका सपोर्ट करना जारी रखेंगे।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments