दिल्ली में जहां मॉनसून ने दिल्ली वालों की तपिश में राहत लेकर आया है वहीं ए
[bs-embed url=”https://www.youtube.com/watch?v=zJ_1J0NbgLk”]https://www.youtube.com/watch?v=zJ_1J0NbgLk[/bs-embed]
मसीडी और नगर निगम के
इंतजामों का रिपोर्ट कार्ड भी साथ लेकर आया है…. थोड़ी सी बारिश ने दिल्ली में एमसीडी और नगर निगम की
पाल खोल दी है… दिल्ली दर्पण की टीम ने मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के किराड़ी में वार्ड नं 43 का
जायजा लिया और पाया कि कई जगहों पर जलभराव की समस्या नजर आई… बारिश के बाद इस वार्ड में सड़कों
पर हुए जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…
बाइट- स्थानीय
वहीं पानी में वाहनों के बंद होने का सिलसिला भी लगातार जारी रहा और जब हमने ऐसे ही एक व्यक्ति से बात
कि तो उसने सारा ठिकरा बीजेपी सरकार पर फोड़ डाला…
बाइट- स्थानीय (जो बीजेपी के लिए बोल रहा है)
हल्की सी बारिश से अगर दिल्ली की सड़को का ये हाल है तो आखिर आने वाले समय में दिल्ली की जनता इन
सड़को पर कैसे चल पाएगी… खैर जब हमने इसकी वजह वार्ड नं43 के पार्षद से जाननी चाही तो उन्होनें भी
जलजमाव का सारा ठिकरा एमसीडी पर फोड़ा और कहा कि उन्हे पर्याप्त कर्मचारी भी एमसीडी की तरफ से मुहैया
नहीं कराए जा रहे हैं…
बाइट- निगम पार्षद