– दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली | आगामी 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज सिविक सेंटर में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कर दिए। आम आदमी पार्टी ने महेश खींची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने मेयर पद के लिए किशन बेमाड और डिप्टी मेयर के लिए नीता बिष्ट का पर्चा दाखिल किया है। महेश खींची करोल बाग़ के देव नगर वार्ड से पार्षद है जबकि रविंद्र भारद्वाज किराड़ी के अमन विहार वार्ड से पार्षद है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है ,वजह इसी कार्यकाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव भी होने वाले है। लिहाज़ा इस चुनाव को आम आदमी पार्टी तो गंभीरता से ले रही है बल्कि बीजेपी ताल थोक रही है। दिल्ली नगर निगम में मौजूद मेयर आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय है।
इस वर्ष मेयर पद अनुसूचित जाती के पार्षद के लिए आरक्षित है। जबकि डिप्टी मेयर पद पर सामान्य प्रत्याशी के लिए है। मौजूदा दिल्ली नगर निगम बहुतमत का आंकड़ा आम आदमी पार्टी के पास है। बावजूद इसके बीजेपी तालठोक रही है। मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद प्रत्याशी किशन बेमाड ने कहा की देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल पड़ा है। दिल्ली में पार्षद अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे। कुछ ऐसे ही इशारे पार्षद योगेश वर्मा , रवि हंस और अमित नागपाल ने दिए। 250 सदस्यों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद है। बीजेपी के पास 104 , कांग्रेस के 9 और 3 निर्दलीय है। इन 250 पार्षदों के अलावा 7 सांसद। 3 राज्यसभा सांसद , 14 विधायक को भी वोटिंग का अधिकार है। एमसीडी मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 273 है जिसमें बहुमत का आंकड़ा 137 है। आप के पास 150 वोट है जबकि बीजेपी के पास 109 वोट है। जाहिर है बीजेपी के लिए बहुमत का आंकड़ा हासिल करना लगभग बिलकुल आसान नहीं है।