नांगलोई में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर निकाली कलश यात्रा
आदिवासी समाज का अभिन्न अंग: दुर्गेश पाठक
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर अखिल भारतीय धनखड़ आदिवासी समिति ने नांगलोई में शोभा कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में जमकर आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया गया। महिलाओं की कलश यात्रा के ठीक पीछे आदिवासी समाज को प्रदर्शित करने वाली दो झलकियां नजर आई, जो उनके रहन-सहन और सभ्यता को दर्शा रही थी।
वहां मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज से विलुप्त हो रही सभ्यता को फिर से अस्तित्व में लाना है। कार्यक्रम में कलश यात्रा के साथ-साथ महिलाओं ने नाच गान भी किया। सभी में एक उत्साह और उमंग नजर आई।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक के साथ-साथ स्थानीय पार्षद राजेंद्र लाडला, उनकी धर्मपत्नी और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम में दुर्गेश पाठक बोले की आदिवासी संस्कृति समाज का अभिन्न अंग है और समाज की सारी परेशानियों का कारण यही है की पढ़े लिखे लोग पुराने रहन-सहन के तरीके को भूल गए हैं।