Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यज़ोनल खेल प्रतियोगिता में मनोभावना स्कूल का कमाल !

ज़ोनल खेल प्रतियोगिता में मनोभावना स्कूल का कमाल !

[bs-embed url=”https://youtu.be/N-Obwb4rXWg”]https://youtu.be/N-Obwb4rXWg[/bs-embed]

दिल्ली में स्कूलों की जोनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कई तरह के खेल शामिल थे। सिविल लाइन ज़ोन में बुराड़ी एरिया के मनोभावना पब्लिक स्कूल नत्थूपुरा ने बास्केटबोल में चार स्थान प्राप्त किए । प्रतियोगिता में जोन के करीब बीस स्कूलों ने भाग लिया था। मनोभावना पब्लिक स्कूल की जूनियर गर्ल्स टीम ने बास्केट बोल में प्रथम स्थान ग्रहण किया साथ ही इसी स्कूल की ब्वॉयज की जूनियर टीम ने भी प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही सब जूनियर टीम ने भी ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों टीमो ने थर्ड स्थान प्राप्त किया । कुल मिलाकर एक ही गेम्स में स्कूल को चार पोजीशन मिली जो मनोभावना पब्लिक स्कूल के लिए ख़ुशी की बात है। स्कूल की इस जीत पर स्कूल टीचर्स के अलावा दुसरे सभी बच्चे भी बेहद खुश नजर आये। प्रतिभागी बच्चों को स्कूल में अलग से सम्मानित किया गया। स्कूल द्वारा सम्मानित होकर बच्चे बेहद खुश थे और स्कूल की प्रधानाचार्य ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा ये हमारे स्कूल के लिए ख़ुशी का मौका है और बच्चो को दूसरी प्रतिभायें भी निकालने का पूरा मौका दिया जा रहा है। कई तरह के गेम्स स्कूल में बच्चो को सिखाये जाते है खेल से तन मन की तंदुरुस्ती के साथ साथ आजकल कैरियर के भी काफी अच्छे अवसर हैं। स्कूल के गेम्स टीचर इस जीत से बेहद खुश हैं। आगामी दिनों में इंटरजोनल गेम्स होने हैं इसमें भी फर्स्ट पोजीशन के लिए स्कूल के बच्चे अभी से तैयारियों में जुटे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments