[bs-embed url=”https://youtu.be/3kEylGZ8m-g”]https://youtu.be/3kEylGZ8m-g[/bs-embed]
धर्मनगरी हरिद्वार में लोग गंगा आरती और गंगा पूजन के लिए भारी संख्या में पधारते हैं लेकिन भारी संख्या में उमड़ी भीड़ के बाद भारी मात्रा में गंगा के अंदर गंदगी फैल जाती है जिसको साफ करने के लिए प्रशासन हर साल दशहरा से लेकर दीपावली तक गंगा को पीछे से बंद कर सफाई का कार्य करता है लेकिन इस साल समाजसेवी संगठन के कार्यक्रताओं ने इसे रोकने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेता और समाजसेवी संजय चोपड़ा ने गंगा किनारे लोगों से बातचीत कर सरकार से मांग की है कि इस साल त्यौहारों के समय पर गंगा को बंद न किया जाए क्योंकि दशहरे से लेकर दीपावली तक त्योहारों का संगम होता है इस दौरान गंगा बंद होने से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले भी कई सामाजिक संगठन और व्यापारी वर्ग त्योहारों के समय गंगा बंदी रोकने की मांग करते रहे हैं लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस बार त्यौहारों के समय को छोड़कर बाद में गंगा बंद कर उसकी सफाई की जाएगी? क्या सरकार इन लोगों की बात सुनेगी ?ये तो वक्त ही बताएगा।