Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिस्कूलों को मंत्री विपुल गोयल की चेतावनी?

स्कूलों को मंत्री विपुल गोयल की चेतावनी?

[bs-embed url=”https://youtu.be/ATBdZ2uF3WU”]https://youtu.be/ATBdZ2uF3WU[/bs-embed]

गुरुग्राम के रेयान स्कूल हंगामे के बीच हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मामले में सरकार के गंभीर होने की बात कही है।  उन्होंने लोगो से अपील की है की दुःख की इस घडी में शान्ति बनाये रखे और पुलिस प्रशासन को अपना काम करने दे। वही राजनीतिक दलों से उन्होंने कहा की बच्चे की मौत पर राजनीति न करे, इस मामले के सामने आने के बाद सभी दुखी है। साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में अब सभी स्कूलों की व्यवस्थाएं चेक की जाएंगी और कोई कमी मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा की वे खुद स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे । स्कूलों को चेतवानी देते हुए उन्होंने कहा की 2 दिनों के अंदर अपनी कमियां सुधार ले और फिर सभी स्कूलों की जांच की जायेगी।  बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी पाए जाने पर स्कुल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी । विपुल गोयल ने कहा की गुरुग्राम के रेयान स्कूल मामले में सरकार पूरी तरह गंभीर है और कानून अपना काम कर रहा है।  उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की वो प्रशासन की जांच में सहयोग करे और पुलिस को काम करने के लिए वक्त दें । उन्होंने कहा की कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं मीडिया पर हुए लाठीचार्ज पर कहा की इस मामले की जांच होगी और गलती पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही होगी । उन्होंने कहा की चाहे पुलिसकर्मी हो या स्कूल मैनजमेंट और कोई और कानून से ऊपर कोई भी नहीं है और गलती पाए जाने पर  किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments