Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षास्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर वर्कशॉप

स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर वर्कशॉप

[bs-embed url=”https://youtu.be/mQd0GeLShn4″]https://youtu.be/mQd0GeLShn4[/bs-embed]

गुरुग्राम के  रेयान इंटरनेशनल स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों में छात्रों के साथ हुई घटनाओं को मद्देनज़र रखते हुए सरकार के साथ – साथ सभी स्कूलों ने भी बच्चों की सुरक्षा और सेफ्टी के लिए ज़रूरी इंतज़ामों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। दिल्ली के पीतमपुरा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया |  इस वर्कशॉप में स्कूल सेफ्टी और सिक्योरिटी पर बात हुईं और दिल्ली के करीब 300 स्कूलों से प्रिंसिपल, टीचर्स से लेकर स्कूल मैनेजमेंट तक सभी इस वर्कशॉप में शामिल हुए। यह वर्कशॉप “एक्शन कमिटी “अनएडेड रेकॉग्निसेड प्राइवेट स्कूल द्वारा आयोजित की गई। जहां  एक्शन कमिटी के प्रेसिडेंट एस के भट्टाचार्य ने वर्कशॉप के मुख्य उद्देश्य के बारे में चर्चा की। वर्कशॉप की शुरुआत में मंच पर बैठे सभी अतिथियों ने स्कूल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी पर एक मैनुअल का लॉन्च किया।  मंचाधिकारियो में आईपीअस पंकज सिंह , एक्शन कमिटी के प्रेजिडेंट एस के भट्टाचार्य ,एक्शन कमिटी के जनरल सेक्रेटरी भरत अरोड़ा, तिलक राज कटारिया ,  ब्रिगेडियर डॉ. बी के खन्ना आदि शामिल थे। मौके पर कर्नल के सी गोस्वामी ने कहा कि डिजास्टर को रोकना असंभव है, लेकिन डिजास्टर से जितनी कम से कम क्षति हो और ऐसी स्तिथियों के लिए पहले से तैयार रहना हमारे हाथ में है। सभी स्कूलों के प्रिंसिपल टीचर और मैनेजमेंट स्कूलों में सेफ्टी के लिए पुख्ता इंतज़ाम करने को तैयार है। सभी का कहना है की बच्चे हमारी फ्यूचर जनरेशन है उनकी सेफ्टी हमारे लिए सबसे ज़रूरी है |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments