[bs-embed url=”https://youtu.be/IKojRVpcJRE”]https://youtu.be/IKojRVpcJRE[/bs-embed]
फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है। गर्भवती महिला के साथ हुई डाक्टरों द्वारा बर्बरता और लापरवाही को बयां करती दिखाई दे रही यह महिला मृतक गर्भवती महिला की जेठानी है , इसकी माने तो वह अपनी देवरानी को डिलीवरी दर्द होने पर आज सुबह तिगांव के स्वास्थ केंद्र गईं थी लेकिन वहां पर कोई भी डॉकटर मौजूद नहीं था जिसके चलते वहाँ मौजूद नर्सों ने ही उनकी देवरानी की डिलीवरी कराने का प्रयास किया और जब वह दर्द में चिल्ला रही थी तो उस दौरान उसके साथ मारपीट भी की जिससे उसकी तबियत और बिगड़ने लगी। लेकिन वह उसकी डिलीवरी नहीं करा पाई और जब वह बेहोश हो गई तो उन्होंने उसे सिविल अस्पताल बादशाह खान ले जाने के लिए कहा। लेकिन वहाँ पर कोई भी एम्बुलेंस नहीं थी और काफी समय के बाद जब एम्बुलेंस से वे बादशाह खान अस्पताल पहुंची तो तब तक उनकी देवरानी की मौत चुकी थी। मृतक के परिजन ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए न्याय की मांग की है। हम बता दे की मृतक गर्भवती महिला स्वर्ण कौर फरीदाबाद के रायपुर कला की रहने वाली थी और पंचायत की मैम्बर भी थी। वही घटना की सूचना के बाद कांग्रेस के स्थानीय विधायक ललित नागर अस्पताल पहुँचे और फरीदाबाद के सिविल सर्जन को अस्पताल में बुलवा कर पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वाशन दिया। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन से बात कर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है और वह अब इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने पीड़ितों को उचित जांच का आश्वासन देते हुआ बताया की उन्होंने इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।