Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeअन्यनरेला की दिव्या ने बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान

नरेला की दिव्या ने बढ़ाया पूरे क्षेत्र का मान

[bs-embed url=”https://youtu.be/zlRdFlBy7TA”]https://youtu.be/zlRdFlBy7TA[/bs-embed]

नरेला -अभिजीत ठाकुर
बेटियाँ पढ़ रही हैं , बढ़ रही हैं , खेल रही हैं और नाम रौशन कर रही हैं। बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में आज लोग इस बेटी पर गर्व कर रहे हैं। नरेला की बेटी दिव्या गर्ग कनाडा के मॉरट्रियल में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मैडल जीत कर जो लौटी हैं। ताइक्वांडो जूनियर गर्ल्स केटेगरी में दिव्या ने सिल्वर मैडल का खिताब जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है और अब दिव्या के लिए जगह जगह सम्मान समारोह आयोजित किये जा रहे हैं और विजयी जुलूस भी निकाला जा रहा है। ऐसे ही भव्य सम्मान समारोह का आयोजन नरेला के श्री भगवान् डायग्नोस्टिक सेण्टर और पुरानी अनाज मंडी में भी हुआ। क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधी और नेता भी दिव्या को आशीर्वाद और शुभकानाएँ देने पहुँचे। नरेला और आस पास के इलाके से कई प्रमुख लोग इस सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे थे। दिव्या का कहना है की उनका लक्ष्य देश के लिए ओलिंपिक मैडल जीत कर लाना है। दिव्या के दादाजी इंद्रप्रकाश गुप्ता लम्बे आरसे तक नरेला अनाज मंडी के प्रधान रह चुके हैं और अपनी पोती की सफलता पर बेहद खुश हैं। वहीँ दिव्या के पिता अपनी बेटी की सफलता को ईश्वर का आशीर्वाद मानते हैं और दिव्या का पूरा परिवार आज उसपर गर्व कर रहा है। वेंकटेश्वरा ग्लोबल स्कूल में दसवीं की छात्रा दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और पूरे परिवार को दिया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर इस सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और दिव्या को उसकी उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं। दिव्या गर्ग जैसी देश की बेटीयाँ ही आज बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के नारे में एक और आयाम जोड़ रही हैं -”बेटी खिलाओ” का।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments