[bs-embed url=”https://youtu.be/-BqO-GtjgTU”]https://youtu.be/-BqO-GtjgTU[/bs-embed]
दिल्ली -राकेश चावला
नोटबंदी को एक साल पूरा हो चूका है 8 नवंबर को मोदी सरकार ने पांच सौ और हज़ार के नोटों का चलन बंद कर दिया था जिसको लेकर विपक्ष हंगामे करता हुआ आया है इसी कड़ी में कांग्रेस ने इस दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया और नोटबंदी के दौरान मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए पूजा और हवन किया। कांग्रेस नोटबंदी को देश के लिए अभिशाप बता रही है वही मोदी सरकार के दो कड़े फैसले नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यावस्था को हिला कर रख दिया। हवन कर रहे लोग कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग है जो आज तक भी नोटबंदी का विरोध कर हैं। इनका कहना है कि नोटबंदी से लोगों को आज भी परेशानी उठानी पड़ रही है। देश को भ्रष्टाचार और काला धन से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी का रास्ता अपनाया लेकिन अब भी कुछ लोगों के मन में सवाल यहीं है कि क्या काला धन वापस आया।