रोहिणी- दिल्ली के रोहिणी में स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर ने शनिवार को सेलेब्रेटिंग लाइफ 2017 का आयोजन किया.. जिसका फोकस जीवन जीने के तरीकों को लेकर जागरूक करने पर था, इस कार्यक्रम का फोकस कैंसर को हराने वाले बच्चों पर था.. कार्यक्रम में लगभग सात सौ लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें ऐसे बच्चे शामिल थे जिन्होनें कैंसर को मात दी है.. कार्यक्रम में आरजीसीआई के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑनकोलॉजी में कनसलटेन्ट संदीप जैन ने कहा कि बचपन में कैंसर हो तो इलाज संभव है और ये वयस्कों के कैंसर से भी अलग हैं… उन्होनें बताया कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सैंटर दिल्ली में पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी का इकलौता अलग विभाग है… ये विभाग डॉ गौरी कपूर के नेतृत्व में चल रहा है.. RGCIRC की मेडिकल डायरेक्टर और पीडियाट्रिक हेमेटालॉजी ऑनकोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ गौरी कपूर ने बताया कि उनकी ये जिम्मेदारी है कि केयर मुहैया कराने वालों के तौर पर उन्हे उनके इलाज, इसके दुष्प्रभाव आदि के बारे में भी बताया जाएगा..