दिल्ली के केशव पुरम थाने के बाहर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया दरअसल सभी लोगों का आरोप है कि यहां पुलिस द्वारा लाए गए एक कारोबारी को पुलिस ने टॉर्चर किया इसके साथ ही लोगों ने पुलिस पर कारोबारी के साथ बर्बरता करने का आरोप भी लगाया है… जिसके कारण उसकी थाने में ही मौत हो गई… मामला केशव पुरम थाने के त्रि नगर इलाके का है यहां सड़क पर सरेआम शराब पीने से मना करने पर हुए झगड़े के बाद पुलिस दो भाइयों कुलभूषण चतुर्वेदी ओर चंद्रभूषण को केशव पुरम थाने ले कर आई… आरोप है कि उन्हें इतना टॉर्चर किया गया कि उनमें से एक भाई की थाने में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हालत बिगड़ने के बाद भी पुलिस ने कारोबारी को हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया बल्कि उसके परिवार जनों को भी अस्पताल जाने से रोका..घटना कल देर शाम श्रीनगर के ओंकार नगर इलाके की है। आरोप है कि केशवपुरम थाना पुलिस ने उन्हे इतना डराया की कुलभूषण थाने में ही बेहोश हो गया। पुलिस ने इसे कुलभूषणक का नाटक समझ समय पर अस्पताल भी नही ले जाने दिया। परिजन खुद ही अपनी गाड़ी से कुलभूषण को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया…इस घटना से नार्थ वेस्ट जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगो का गुस्सा ओर पुलिस की लापरवाही देखते हुए दो पुलिसकर्मियों जिसमें ASI कृष्ण सिंह और भुजवीर को सस्पेंड कर दिया है.. वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तोमर भी पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़े नजर आए और पुलिस के इस व्यवहार को दण्डनीय बताया..