Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Home Blog Page 1654

वजीरपुर में केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन की तिरंगा यात्रा में उमड़ा युवाओं का हुजूम

-दिल्ली

चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के वजीरपुर में जब केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष वर्धन जब तिरंगा यात्रा में शिरकत करने पहुँचे तो स्थानीय नेताओं के साथ साथ युवा कार्यकर्ताओं की फौज ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया । हाँथों में तिरंगा लिये मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हजारों की संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया और पूरा इलाका ‘भारत माता की जय ‘ के नारों से गूँज उठा। इस तिरंगा यात्रा में अशोक विहार वार्ड में जितना जोश देखने को मिला की केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन भी कायल हो गए और युवाओं के देशभक्ति की सराहना किये बिना न रह सके । क्षेत्र से निगम पार्षद रहे रमेश भारद्वाज ने तिरंगा यात्रा की पूरी तैयारी इस तरीके से की थी की किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा । भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा समर्थकों के अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शहीदों को याद कर उनको सभी ने नमन् किया ।

अग्रवाल वैलफेयर सोसायटी चुनाव : आई.डी गर्ग ग्रुप ने किया जीत का दावा , सामाज ने दी नसीहत

–दिल्ली  दर्पण टीवी
अशोक विहार। अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी चुनाव में गुलाब चुनाव चिन्ह के साथ खड़े हुआ आईडी गर्ग  व  अनिल घी वाले ग्रुप ने भी अपना चुनाव कार्यकालय का उद्घाटन पुरे जोर शोर और एकता और भाई चारे के नारे के साथ किया। इस मौके पर जीतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुचे उसने आईडी गर्ग ग्रुप का मनोबल बढ़ा दिया। अनिल गुप्ता घी वाले सभी लोगों का स्वागत  माइक से नाम पुकारकर  रहे थे। शायद ही कोई शख्स होगा जो वहां पहुचा और उसे मान सम्मान न मिला हो। अनिल गुप्ता और आईडी गर्ग दोनों ने समाज को भरोसा दिलाया की वे समाज के सम्मान का ख्याल रखेंगे और सभी की सहमति से काम करेंगे।
इस मौके पर कार्यालय में भगवान का मच बनाया गया। भारी भीड़ भी जुटाई और उन्हें बड़े बड़े खुशबूदार फूलो के हार भी पहनाये। सामज के बड़े बड़े नाम इस अवसर पर मौजूद थे और अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। पिछले दो कार्यकाल में सोसायटी में जो कलह हुयी इसका दर्द भी सबके दिलो में दिखा। ( देखें पूरी न्यूज़ )
यहाँ आने वालों का इस ग्रुप दे सदस्य गुलाब की भारी भरम फूल मालाओं से स्वागत कर रहे थे तो बदले में समाज के लोग उन्हें भी माला पहनकर जीत भरोसा दिला रहे थे —इस पैनल में ये लोग उम्मीदवार है —
प्रधान पर आईडी गर्ग है , पूर्व प्रधान भी है
सीनियर वाईस प्रेसिडेंट –अनिल गुप्ता घी वाले (अनिल गुप्ता पिछली कार्यकारणी में महासचिव पद  थे
उपप्रधान –कैलाश चन्द गुप्ता ,  मोहिन्दर बंसल , सुशील गर्ग
महासचिव –अशोक गुप्ता दाल वाले उम्मीदवार है
सचिव पद पर विजय गप्ता है
कोषाध्यक्ष पद पर अर्जुन गोयल है , अर्जुन पहले भी उपप्रधान रह चुके है –
सहकोषाध्यक्ष पर पर नरेश गर्ग उम्मीदवार है /गुलाब ग्रुप का दावा है की ज्यादातर समाज समर्थन उनके साथ है। लिहाज़ा ये जीत के प्रति आश्वस्त है। रामलीला कमिटी के प्रधान ललित गर्ग सहित कई संस्थओं से जुड़े प्रमुख लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे -मंच का संचालन और चुनाब अभियान का जिम्मा इंद्र इन्द्र अग्रवाल संभाल रहे है। चुनाव प्रचार का असली रंग जमाष्टमी के बाद दिखेगा –पुरे अशोक विहार की नजरें इस चुनाव पर है।

प्रदीप सोलंकी के जन्मदिन पर सेलेब्रिटीज़ से सजी शाम

–दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली के सोशल सर्किट में एक और बर्थडे बैश और शानदार पार्टी !! लेकिन ये पार्टी बाकियों से अलग है , वो इसलिए की ये सोशलाइट प्रदीप सोलंकी की बर्थडे पार्टी है जो ग्लैमर जगत की हस्तियों के बेहद करीबी हैं और आये दिन उनके इवेंट्स में शिरकत करते दिख ही जाते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ कैफ़े , हडसन लेन में जब प्रदीप सोलंकी और सेजल चढ़ा अपनी पूरी मिनिस्ट्री के साथ पहुँचे तो पार्टी की रौनक देखने लायक थी।  इस मौके पर फैशन, टीवी एयर बॉलीवुड के कुछ ख़ास चेहरे भी मौजूद रहे जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।  सभी ने प्रदीप सोलंकी को अपने अपने अंदाज़ में विश किया और उनकी लंबी उम्र की दुआ की।

SSPF नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट, दिल्ली ने मारी बाज़ी

–अभिजीत ठाकुर
दिल्ली। देशभर में स्कूलों के बीच इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शायद ही कभी हुआ हो।  देशभर में क्रिकेट को ग्राउंड स्तर पर पहुचने के मकसद से हुआ SSPF नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली के भारत नगर क्रिकेट अकादमी में हुआ। यूपी और  दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में , दिल्ली की टीम विजेता रही। स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के 15 राज्यों के 800 स्कूलों ने हिस्सा लिया और दो हजार मैच खेले गए। निसंदेह इस टूर्नामेंट ने देश के कोने कोने और दूर दराज के राज्यों के भी प्रतिभाओं को ढूंढ कर खिलाडियों को एक मंच प्रदान किया ।   इस मौके पर मशहूर क्रिकेटर  चेतन शर्मा  भी मौजूद थे। चेतन शर्मा  ने कहा की उनका मकसद है स्कूल लेवल पर ही बच्चों को बड़ा प्लेटफॉर्म देना है। इस टूनामेंट के बाद स्कूल स्तर पर एक नेशनल टीम का भी  चयन किया जायेगा।  
 इस टूर्नामेंट में हर टीम को 3 -3 मैच खेलने का मौक़ा मिला। SSPF से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ साथ यहाँ क्रिकेट जगत से जुड़े कई मशहूर चेहरे भी उपस्थित थे।  मशहूर क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने इन बच्चों को क्रिकेट खेलते देख यह उम्मीद  भी जताई की इनमें कई छात्र अंतराष्ट्रिय स्तर के क्रिकेटर बनने की काबलियत रखते हैं। स्कूल स्तर पर ख़त्म हो चुकी क्रिकेट को ज़िंदा  करने का यह प्रयास उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की किरण की तरह है जो ऐसे राज्यों से आते हैं जहाँ क्रिकेट को ज्यादा बढ़ावा नहीँ मिल पाया  है। 
  एसएसपीऍफ़  के फाउंडर ओम पाठक भी टूर्नामेंट  के सफल आयोजन से खासे उत्साहित हैं और आने वाले सालों में अन्य खेलों को भी इसमें शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
इस टूर्नमेंट में  विजयी टीम के साथ साथ सभी को सम्मानति किया गया। इन बच्चों के लिए खुद को एक्सपोजर देने का  यह एक बहुत बड़ा मौक़ा था। खास बात ये  की वे इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बने। और कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिला।  फाइनल मैच में दिल्ली की जीत के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें कई मशहूर क्रिकेटर्स और क्रिकेट से जुडी हस्तियों ने शिरकत किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रतिंदर सिंह सोढ़ी भी युवा क्रिकेटर्स को हौसला देते नज़र आये।
देश में इस तरह का ये पहला बड़ा आयोजन था जो बेहद सफल भी रहा। इस मुहीम के जरिये आयोजकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है की वो दूर दराज के इलाकों से भी टैलेंट को आगे ला सकेंगे।

अशोक विहार रामलीला समीती भव्य रामलीला मंचन की तैयारियों में जुटी, नई कार्यकारिणी का भी गठन

–दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली के सबसे बड़ी रामलीलाओं में शुमार अशोक विहार रामलीला कमेटी बड़े बदलावों और बड़े बजट को सामने रख रामलीला की तैयारियों में जुट गयी है। महाराजा अग्रसेन भवन में हुयी इस मीटिंग में बड़े बदलाव के साथ संकल्प लिया गया है की रामलीला कमिटी के मंच और मन से ऐसे लोगों को सम्मन दिया जाएगा जो रामलीला के लिए तन से या मन जनून की हद तक काम करते है। प्रधान ललित गर्ग ने कहा की महामंत्री राजेन्द्र गर्ग पिछले कुछ सालों से रामलीला के लिए समय नहीं निकाल पा  रहे है लिहाज़ा मेला अध्यक्ष राज अग्रवाल को महामंत्री और राजेश गुप्ता ब्लफ वाले को मेला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे गयी है।  प्रधान के इस फैलसे का वहां मौजूद सभी सदस्यों ने तालियां बाजार स्वागत किया।
प्रधान ललित गर्ग ने कहा इस संस्था को चलने के लिए जनूनी लोग चाहिए।  राज अग्रवाल में  जनून दिखाई देता है।
रामलीला बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष प्रमोद कोहली के गणेश वंदना और जाने माने गायक पकज जेसवानी के भजन गीतों से हुयी। इस बैठक में  धन संग्रह करने वाले सदस्यों का तो सम्मान हुआ  ही साथ ही यह भी तय हुआ रामलीला सदस्यों के मन और मंच से उन्हें का सम्मान होना चाहिए जो तन या मन से सहयोग करतें है। इसके बाद कमिटी  के प्रमुख लोगों ने कई सुझाव दिए। इनमें अनिल गुप्ता घी वाले , डॉ जेआर खुराना, प्रमोद कोहली, ममता शर्मा , आदि प्रमुख थे। अशोक गुप्ता ने सवाल किया की अशोक विहार के धर्म प्रेमी अशोक विहार से बहार की संस्थाओं से जुड़ रहे है।  उन्हें तन मन और धन से सहयोग कर रहे है। हमें ऐसे लोगों को कमिटी से जोड़ना चाहिए।  अशोक विहार के बड़े दानदातओं ने  अशोक विहार की संस्थाओं में चल रही गुटबाज़ी से दुखी होकर आस पास के इलाकों में कर रही धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़ रहे है। इस पर भी रामलीला कमिटी के प्रमुखों लोगों कमिटी के सदस्यों की कमी करार दिया।  सभी ने यह संकल्प लिया अब  अशोक विहार रामलीला कमिटी से और लोगों जोड़कर इसे देश के सबसे बड़ी और भव्य रामलीला बनाने का प्रयाश करेंगे।