Tuesday, May 21, 2024
spot_img
Home Blog Page 1655

SSPF नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट, दिल्ली ने मारी बाज़ी

–अभिजीत ठाकुर
दिल्ली। देशभर में स्कूलों के बीच इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शायद ही कभी हुआ हो।  देशभर में क्रिकेट को ग्राउंड स्तर पर पहुचने के मकसद से हुआ SSPF नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली के भारत नगर क्रिकेट अकादमी में हुआ। यूपी और  दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में , दिल्ली की टीम विजेता रही। स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के 15 राज्यों के 800 स्कूलों ने हिस्सा लिया और दो हजार मैच खेले गए। निसंदेह इस टूर्नामेंट ने देश के कोने कोने और दूर दराज के राज्यों के भी प्रतिभाओं को ढूंढ कर खिलाडियों को एक मंच प्रदान किया ।   इस मौके पर मशहूर क्रिकेटर  चेतन शर्मा  भी मौजूद थे। चेतन शर्मा  ने कहा की उनका मकसद है स्कूल लेवल पर ही बच्चों को बड़ा प्लेटफॉर्म देना है। इस टूनामेंट के बाद स्कूल स्तर पर एक नेशनल टीम का भी  चयन किया जायेगा।  
 इस टूर्नामेंट में हर टीम को 3 -3 मैच खेलने का मौक़ा मिला। SSPF से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ साथ यहाँ क्रिकेट जगत से जुड़े कई मशहूर चेहरे भी उपस्थित थे।  मशहूर क्रिकेट कोच संजय भारद्वाज ने इन बच्चों को क्रिकेट खेलते देख यह उम्मीद  भी जताई की इनमें कई छात्र अंतराष्ट्रिय स्तर के क्रिकेटर बनने की काबलियत रखते हैं। स्कूल स्तर पर ख़त्म हो चुकी क्रिकेट को ज़िंदा  करने का यह प्रयास उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की किरण की तरह है जो ऐसे राज्यों से आते हैं जहाँ क्रिकेट को ज्यादा बढ़ावा नहीँ मिल पाया  है। 
  एसएसपीऍफ़  के फाउंडर ओम पाठक भी टूर्नामेंट  के सफल आयोजन से खासे उत्साहित हैं और आने वाले सालों में अन्य खेलों को भी इसमें शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
इस टूर्नमेंट में  विजयी टीम के साथ साथ सभी को सम्मानति किया गया। इन बच्चों के लिए खुद को एक्सपोजर देने का  यह एक बहुत बड़ा मौक़ा था। खास बात ये  की वे इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बने। और कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिला।  फाइनल मैच में दिल्ली की जीत के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें कई मशहूर क्रिकेटर्स और क्रिकेट से जुडी हस्तियों ने शिरकत किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रतिंदर सिंह सोढ़ी भी युवा क्रिकेटर्स को हौसला देते नज़र आये।
देश में इस तरह का ये पहला बड़ा आयोजन था जो बेहद सफल भी रहा। इस मुहीम के जरिये आयोजकों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है की वो दूर दराज के इलाकों से भी टैलेंट को आगे ला सकेंगे।

अशोक विहार रामलीला समीती भव्य रामलीला मंचन की तैयारियों में जुटी, नई कार्यकारिणी का भी गठन

–दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली के सबसे बड़ी रामलीलाओं में शुमार अशोक विहार रामलीला कमेटी बड़े बदलावों और बड़े बजट को सामने रख रामलीला की तैयारियों में जुट गयी है। महाराजा अग्रसेन भवन में हुयी इस मीटिंग में बड़े बदलाव के साथ संकल्प लिया गया है की रामलीला कमिटी के मंच और मन से ऐसे लोगों को सम्मन दिया जाएगा जो रामलीला के लिए तन से या मन जनून की हद तक काम करते है। प्रधान ललित गर्ग ने कहा की महामंत्री राजेन्द्र गर्ग पिछले कुछ सालों से रामलीला के लिए समय नहीं निकाल पा  रहे है लिहाज़ा मेला अध्यक्ष राज अग्रवाल को महामंत्री और राजेश गुप्ता ब्लफ वाले को मेला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे गयी है।  प्रधान के इस फैलसे का वहां मौजूद सभी सदस्यों ने तालियां बाजार स्वागत किया।
प्रधान ललित गर्ग ने कहा इस संस्था को चलने के लिए जनूनी लोग चाहिए।  राज अग्रवाल में  जनून दिखाई देता है।
रामलीला बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष प्रमोद कोहली के गणेश वंदना और जाने माने गायक पकज जेसवानी के भजन गीतों से हुयी। इस बैठक में  धन संग्रह करने वाले सदस्यों का तो सम्मान हुआ  ही साथ ही यह भी तय हुआ रामलीला सदस्यों के मन और मंच से उन्हें का सम्मान होना चाहिए जो तन या मन से सहयोग करतें है। इसके बाद कमिटी  के प्रमुख लोगों ने कई सुझाव दिए। इनमें अनिल गुप्ता घी वाले , डॉ जेआर खुराना, प्रमोद कोहली, ममता शर्मा , आदि प्रमुख थे। अशोक गुप्ता ने सवाल किया की अशोक विहार के धर्म प्रेमी अशोक विहार से बहार की संस्थाओं से जुड़ रहे है।  उन्हें तन मन और धन से सहयोग कर रहे है। हमें ऐसे लोगों को कमिटी से जोड़ना चाहिए।  अशोक विहार के बड़े दानदातओं ने  अशोक विहार की संस्थाओं में चल रही गुटबाज़ी से दुखी होकर आस पास के इलाकों में कर रही धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़ रहे है। इस पर भी रामलीला कमिटी के प्रमुखों लोगों कमिटी के सदस्यों की कमी करार दिया।  सभी ने यह संकल्प लिया अब  अशोक विहार रामलीला कमिटी से और लोगों जोड़कर इसे देश के सबसे बड़ी और भव्य रामलीला बनाने का प्रयाश करेंगे।

अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी चुनाव , टीम अजय गोयल में  काबिल और ईमानदार लोग : राजेन्द्र गर्ग 

-दिल्ली दर्पण ब्यूरो

अशोक विहार। 4 सितंबर को हो रहे अशोक विहार की शीर्ष संस्था अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी में अजय गोयल टीम  ने पूजा पाठ कर पूरे विधि विधान के साथ अपने चुनाव कार्यालय का उद्घटान किया। सभी संकटमोचक हनुमान और श्रीराम को  दंडवत प्रणाम किया और ऐलान किया की यह नयी और उर्जावान टीम सोसायटी के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस पैनल में वरिष्ठ उप्रधान पर चुनाव लड़ रहे राजेन्द्र गर्ग ने प्रधान अजय गोयल और अपनी टीम की काबिलियत का जिक्र किया और कहा की उनके पैनल के सभी उम्मीदवार मतों विजयी होंगे। उन्होंने श्रीराम और उनके भक्त हुनमान के सामने संकल्प लिया है की ये समाज और सोसायटी में अच्छा काम करने की नियत से चुनाव मैदान में है।

इस टीम में दो साल तक लगातार प्रधान रहे पवन गुप्ता ने तो जैसे प्रभु से ख़ास दुआ की। पवन गुप्ता बेशक खुद चुनाव नहीं लड़ रहे लेकिन इनका चेहरा ही  बता रहा है की ये कितने चिंतित है। इस पैनल के समर्थन में ट्रष्टी खुलकर इनके समर्थन में आ रहे है। बड़ी संख्या ट्रष्टी में जीत  का दावा तो कर ही रहे है साथ ही यह उम्मीद भी कर रहे है की यह टीम समाज में भाईचारे और विकास के नए आयाम जोड़ेगी।
इस टीम का चुनाव चिन्ह भी उगता सूरज है। इस निशान के साथ यह टीम और समाज के प्रबुद्ध लोग पूरी  ऊर्जा और उम्मीदों के साथ समाज के लोगों से संपर्क कर उनसे स्नेह समर्थन मांग रहे है।समाज को भरोसा दिला रहे है  यह टीम सभी ट्रष्टीयों और सोसायटी के सम्मान का ख्याल रखेगी और सोसायटी के विकास को नयी और बड़े योजनओं के साथ नयी रफ़्तार देगी।

रोटरी क्लब ऑफ़ देल्ही रेन्दोवू ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, रोटरी विद्या केंद्र को दिया ई-लैब का उपहार।

–दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को मनाने का ये अंदाज बिलकुल अलग और बेहद ख़ास भी रहा।  रोटरी क्लब ऑफ़ देल्ही रेन्दोवॊ के प्रधान संजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ पहुँचे  हैं रोटरी विद्या केंद्र और वहाँ  जरूरतमंद बच्चों के बीच समय बिताकर न केवल ढेर सारी खुशियाँ बाटीं बल्कि उन्हें उपहारों के पैकेट्स आदि देकर उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेरी। इन बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी रोटरी मेंबर्स का अभिवादन भी किया। रोटरी रेन्दोवॊ की टीम ने इनके लिये  एक कंप्यूटर लैब का भी उद्घाटन किया है जो रोटरी रेन्दोवॊ के द्वारा ही डोनेट किया गया है।  इस हाई टेक् लैब में कंप्यूटर्स के अलावा प्रोजेक्टर और स्क्रीन भी लगाए गये  हैं जिसके जरिये बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम जैसा माहौल मिल सकेगा। क्लब के प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल ने दिल्ली दर्पण को बताया की वो आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।
 रोटरी विद्या केंद्र ने भी इन मेहमानों के सम्मान में देशभक्ति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें बच्चों ने अपने शानदार परफॉर्मेंसेज से ये साबित कर दिया की वो किसी बड़े स्कूल के बच्चों से कम नहीं। हॉल में मौजूद सभी रोटरी मेंबर्स ने भी तालयों के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाया और रोटरी रेन्दोवॊ के प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल ने मंच से  इन बच्चों की खूब प्रसंशा की और बाकी सदस्यों के सहयोग को भी खूब सराहा।
 रोटरी विद्या केंद्र जरूरतमंद बच्चों को सभी सुविधाओं के साथ शिक्षित करने का काम करता  है। इस नेक काम को करने की जिम्मेदारी रोटरी साउथ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पास है जिसमें अब रोटरी क्लब ऑफ़ देल्ही रेन्दोवॊ का भी साथ मिल रहा है।  इस तरह के सोशल कॉजेज के लिये  रोटरी की टीम हमेशा तैयार रहती है।  रोटरी रेन्दोवॊ के पूर्व प्रधान ने भी संजय अग्रवाल के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने की बात कही है , साथ ही साथ बच्चों के प्रयास को भी सराहा।

महिलाओं ने पुलिस वालों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

–दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्ष पर पुलिस संवेनदशील हो इस मंशा के साथ महिलाओं ने आज थाना मोरी एन्क्लेव में जाकर पुलिस वालों को राखी बाँधी। इन महिलाओं का कहना था की महिलाएं पुलिस वालों को भाई का दर्ज दे ताकि उनकी सुरक्षा भाइयों की जिम्मेदारी बन जाये। बड़ी संख्या में पहुची इन महिलाओं को निराश उस वक्त हाथ लगे जब थाना स्तर के बड़े अधिकारी ठाणे से नदारद मिले।  लिहाज़ा इन महिलाओं ने सिपाही और हवलदार को ही राखी बाँधी। बदले में पुलिस वालों ने अपने इन बहनों को नेग भी दिए।
रक्षा बंधन के मौके पर बड़ी संख्या में इलाके की महिलाएं महिलाएं सज धज कर अपने इलाके के थाना  मोरी एन्क्लेव एन्क्लेव पहुची। पूजा का थाल ठाणे में ही तैयार किया और फिर हाथों में राखी लेकर अपने भाईयों के प्रति प्रेम का इजहार भी किया। इनका कहना था की ये पुलिस कर्मी दिन रात उनकी सुरक्षा में लगे रहतें है। हम रक्षा बंधन सहित सभी त्यौहार इनके वजह से ही मानतें है। अपने पुलिस भाईयों को राखी बांधकर इन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है।