Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1677

 भारतीय मतदाता संगठन ने शुरू किया जागरूकता अभियान, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई कांफ्रेंस   

भारतीय मतदाता संगठन से जुड़े “मतदाता मित्र” का यह पहला दस्ता है जिसे भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ एस. वाई. कुरैशी संकल्प दिला रहे है। मौक़ा है  भारतीय मतदाता संगठन  द्वारा आयोजित ” मतदाता ही भारत का भविष्य ” विषय पर आयोजित संगोष्टी कार्यक्रम का। पिछले दो सालों में चुनाव  सुधार मुहीम को आगे बढ़ा रहे भारतीय मतदाता संगठन की मकर सक्रांति पर शुरू हुयी यह बदलाव की एक मुहीम है जिसे देशभर में ऐसे “मतदाता मित्र”  चलाएंगे। राजनैतिक पक्षपात से अलग हटकर अपने अपने इलाकों में ये मतदाता मित्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए ही प्रेरित नहीं करेंगे बल्कि सही उम्मीदावर और योग्य उम्मीवार का चयन करने की भी अपील करेंगे। नयी दिल्ली के कॉन्स्टिच्यूट क्लब में आयोजीत इस संगोष्टी में बड़ी संख्या में पत्रकार , बुद्धिजीवी , वकील , और  अलग  अलग अलग एनजीओ से  जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके  पर डॉ एस. वाई. कुरैशी ने चुनाव सुधार से लेकर चुनाव आयोग और  भारत के लोकतंत्र की खासियत और खामियों को सामने रखा। 
इस संगोष्टी में चुनाव सुधार व लोकतांत्रिक विकास के लिए किये गए कार्यों के लिए जगदीप छोकर को  भारतीय मतदाता मित्र सम्मान दिया गया। श्री एस.वाई. कुरैशी और श्री जगदीप छोकर ने इस विषय पर अपने विचार और अनुभव सांझा किये। दोनों के संबोधन का सार यही था की ज्यादातर राजनैतिक दलों को चुनाव सुधार की कोइ परवाह नहीं है। जिन  दलों के पास चुनाव सुधार की जिम्मेदारी है वे ही कानून बदलने और बनाने की बजाये टाल मटोल कर रहे है। अबतक जो भी चुनाव सुधार की दिशा कुछ कदम आगे बढे है तो वह कोर्ट के ही निर्देश पर हुयें है।
पिछले दो सालों से भारतीय मतदाता संगठन चुनाव सुधार के क्षेत्र में मीडिया और ऐसी संघोष्टि के जरिये मतदातों को जागरूक करने के अभियान में लग रहा है। मतदाता संघटन प्रमुख डॉ रिखब चाँद जैन अपने लेखों और संबोधनों के जरिये सरकार और सरकारी एजेंसियों के जरिये मतदाताओं के मन की बात पहुचाता रहा है। इसके  सकारात्मक परिणाम भी सामने आएं है। पिछले कई चुनावो में मतदाताओं का वोट प्रतिशत तो बढ़ा है है , प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मौजूदा सरकार के रुझान से मतदाता संगठन  उत्साहित भी है। मतदाता संगठन लोगों से अपील कर रहा है कि वे बढ़चढ़कर आगे आएं तो मतदाता मित्र की भूमिका निभाएं। पूर्व चुनाव आयुक्त  एस वाई कुरैशी ने भी मतदाताओ  से खास अपील की।
इस संगोष्टी में वक्ताओं ने यह माना मौजूदा राजनैतिक माहौल में राजनैतिक  दाल ही निजी कंपनी या परिवार की तरह पार्टियों को चला रहे है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भारत की पोलिटिकल पार्टियों में ही आंतरिक लोकतंत्र नहीं दिखता। ऐसे में की चुनाव सुधार केवल जनता की जागरूकता से ही संभव होगा। भारतीय मतदाता संगठन ऐसे तमाम लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील करता है जो देश में स्वच्छ, भय और भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार चाहता है।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 

निगम चुनाव की तैयारियों में जुटे अजय गोयल, जेलरवाला बाग़ में खोला कार्यालय 

 
दिल्ली के सावन पार्क वार्ड के जेलर वाला बाग़ में समाजसेवी अजय गोयल ने अपना एक कार्यालय खोला है। यहां के लोग मौजूदा निगम पार्षद और विधायक से बेहद नाराज है क्योकि लोगो का आरोप है की मनिगम पार्षद और विधायक उनकी समस्या सुनना तो दूर यहां इसे क्लस्टर होने के कारण आते भी नही नही। और यदि इस क्लस्टर के लोग उनके घर जाए तो वे मिलते भी नही  इसलिए इनकी समस्या आगे पहुंच ही नही पाती। अब यहां के क्लस्टर की समस्याओ को अक्सर  गोयल इन लोगो के बीच आये है और अपना एक कार्यालय जेलर वाला बाग़ में ही बना लिया है और यहां सप्ताह में दो दिन खुद अजय गोयल इनकी समस्या सुनेगे। जेलर वाला बाग़ क्लस्टर के लोगो को कोई सरकारी डीसेंसरी या अस्पताल इनके पास न होने से भारी दिक्कत रहती है इसका समाधान करने की कोशिश भी अजय गोयल ने की है। अजय गोयल के जेलर वाला बाग़ ऑफिस पर हर शनिवार दोपहर दो बजे से पांच बजे तक डॉक्टर्स की टीम रहेगी जो यहां के लोगो के ब्लड टेस्ट ,  सुगर टेस्ट और भी दूसरे टेस्ट होंगे साथ ही डॉक्टर्स सामान्य रोगों की जांच कर दवाई भी देंगे। 
समाजसेवी अजय गोयल ने यहां ऑफिस खोला जिसे यहां के लोग ऑफिस नही बल्कि सेवा केंद्र बोल रहे है जहां कई तरह की सेवाएं यहां के लोगो को मिलेगी। समाजसेवी अजय गोयल के काम देखे तो पहले अजय गोयल के खिलाफ रहे लोग भी इनके समर्थन में मंच पर आ गए और खुलकर समर्थन किया और अजय गोयल ने भी इन्हें दिल से लगाया। अजय गोयल ने यहां ऑफिस खोलना चाहा तो लोगो में इतनी ख़ुशी थी की स्थानीय लोगो ने ऑफिस के लिए जो जगह दी तो यहां के लोगो का अजय गोयल ने शुक्रिया किया। 
इस मौके पर हवन पूजा सब विधि विधान के साथ  लड्डू बांटकर सभी ने ख़ुशी मनाई और यहां के लोगो ने समाजसेवी अजय गोयल का फूल मालाओ से स्वागत किया जरूरत है क्लस्टर के लिए ये एक नही बल्कि दिल्ली में कई अजय गोयल बने।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 

गोपाल गोसदन हरेवली ने किया विशेष आयोजन, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा समा 

 

गोपाल गोसदन हरेवली की ओर से मकरसंक्रांति के अवसर पर रोहिणीं के टेक्निया ऑडिटोरियम में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा जिन्होंने अपने जादुई आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
 इस मौके पर गोपाल गोसदन से जुड़े तमाम गोसेवक तो मौजूद थे ही साथ ही संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल , भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और जानी मानी समाजसेवी किरण चोपड़ा भी मौजूद रही।
सभी अतिथियों ने गोसेवा और गोरक्षा पर अपने विचार रखे।  
राष्ट्र निर्माण के लिये गोसेवा और गोरक्षा के महत्त्व पर सभी ने सहमति जताई और साथ ही ये संकल्प भी लिया की गोसेवा में अपना योगदान जरूर देंगे।
संबोधन और उनमोदन के साथ साथ अनूप जलोटा की संगीतमई पेशकश भी जारी रही जो सभी दर्शकों को खूब पसंद आई।  
इस भव्य आयोजन के लिये गोपाल गोसदन की टीम को दिल्ली दर्पण की शुभकामनाएं।  
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 

अब स्कूली बच्चे ‘आरोग्यालय’ के जरिये बनेंगे स्वस्थ, दिल्ली से शुरू हुई मुहीम 

 
बड़े तो कमोबेश अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख ही लेते हैं लेकिन अगर बच्चों को स्कूल स्तर से ही स्वस्थ रहने का मूल मन्त्र आयुर्वेद के जरिये उनके आदतों में शुमार कर दिया जाये तो वो स्वस्थ के साथ साथ स्वाबलंबी भी बनेंगे।  ऐसी ही एक मुहीम का नाम है आरोग्यालय, जिसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से हो चुकी है।  
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम से आरोग्यालय नाम के इसे मुहीम की शुरुआत हुई है जो बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी आयुर्वेद को अपने भीतर आत्मसात करने के लिये प्रेरित करेगा।  
इस अवसर पर आयुर्वेद अध्यात्म से जुड़ी हस्तियाँ भी मौजूद थीं जिन्होंने आरोग्यालय जैसी मुहीम को खूब सराहा।  
आरोग्यालय की शुरुआत स्कूल स्तर से होगी , इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भी आरोग्यालय के थीम सॉन्ग पर परफॉरमेंस दिया जिसमें आरोग्यालय के सन्देश और उद्देश्य को बताया गया है।
आरोग्यालय एक मुहीम है जिसको ब्रैंड बज़्ज़ के सीईओ राजीव नारंग और इसके को-फाउंडर अजय प्रहार ने अपने अनुभवों के साथ एक पैकेज का रूप दिया है , दिल्ली दर्पण से बात करते हुए इन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया। मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी के इस दौर में भी आयुर्वेद और बाकी प्रकिर्तिक विधियों का अपना ख़ास महत्व है। इसी महत्व को आने वाली पीढ़ी भी समझे और जीवन शैली में शामिल करे , इसी लक्ष्य के साथ आरोग्यालय जैसी मुहीम की शुरुआत हुई है। सैंकड़ों स्कूलों और पेरेंट्स ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 

दिल्ली पुलिस ने किया इंडस्ट्रियल अस्सोसिएशन्स के साथ सीधा संवाद

 

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेंज के ज्वाइंट सीपी संजय सिंह ने नॉर्थ वेस्ट और रोहिणी जिला की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और दोनों जिला के इंडस्ट्रियल अस्सोसिएशन्स के साथ मीटिंग भी की।  
इस मीटिंग में नरेला , बवाना , समयपुर बादली , वज़ीरपुर समेत दोनों जिला के सभी इंडस्ट्रियल अस्सोसिएशन्स के सदस्य मौजूत थे।  सभी उद्यमियों ने सुरक्षा संबंधी विषयों पर ज्वाइंट सीपी और डीसीपी से सीधा संवाद कर समस्याओं से अवगत कराया। 
 इंडस्ट्रियल अस्सोसिएशन्स  के सदस्यों की बातों को सुनने के बाद , ज्वाइंट सीपी संजय सिंह ने दोनों जिला क्वे डीसीपी को जरूरी निर्देश के साथ साथ मीटिंग में मौजूद सभी व्यापारियों को भी कुछ जरूरी सलाह दिये। ज्वाइंट सीपी ने सुरक्षा के नजरिये से डिजिटल ट्रांजेक्शन , सीसीटीव कैमरा , और अन्य सुरक्षा संबंधी विषयों पर सतर्कता बरतने की भी सलाह दी। 
इस मीटिंग में रोहिणी और नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी के अलावा दोनों जिला के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में आने वाले इंडस्ट्रियल एरियाज के सुरक्षा का ब्यौरा भी ज्वाइंट सीपी के समक्ष रखा।
कुल मिला कर इस तरह की मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र के उद्यमियों के साथ पुलिस का सीधा संवाद स्थापित करना था ताकि वो बेख़ौफ़ होकर अपना बिज़नेस कर सकें।