Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यगोपाल गोसदन हरेवली ने किया विशेष आयोजन, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने...

गोपाल गोसदन हरेवली ने किया विशेष आयोजन, भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा समा 

 

गोपाल गोसदन हरेवली की ओर से मकरसंक्रांति के अवसर पर रोहिणीं के टेक्निया ऑडिटोरियम में एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा जिन्होंने अपने जादुई आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  
 इस मौके पर गोपाल गोसदन से जुड़े तमाम गोसेवक तो मौजूद थे ही साथ ही संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल , भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और जानी मानी समाजसेवी किरण चोपड़ा भी मौजूद रही।
सभी अतिथियों ने गोसेवा और गोरक्षा पर अपने विचार रखे।  
राष्ट्र निर्माण के लिये गोसेवा और गोरक्षा के महत्त्व पर सभी ने सहमति जताई और साथ ही ये संकल्प भी लिया की गोसेवा में अपना योगदान जरूर देंगे।
संबोधन और उनमोदन के साथ साथ अनूप जलोटा की संगीतमई पेशकश भी जारी रही जो सभी दर्शकों को खूब पसंद आई।  
इस भव्य आयोजन के लिये गोपाल गोसदन की टीम को दिल्ली दर्पण की शुभकामनाएं।  
ऊपर देखें विडियो रिपोर्ट। 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments