Monday, May 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 643

सोशल मीडिया पर लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठता था पैसे, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

नेहा राठौर

हरियाणा के नूह से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके उन्हें अपने जाल में फंसाता था। उसके बाद उनकी फर्जी वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलता था। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान मेवात का रहना वाला नखरूद्दीन (42) के रूप में हुई है। 

पूछताछ के दौरान नखरूद्दीन ने कबूल किया है कि उसने, फर्जी और अश्लील वीडियो बनाकर 200 से ज्यादा लोगों से पैसे वसूले हैं। वह सोशल मीडिया पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती किया करता था। इसमें वह अकेला नहीं है उसके साथ उसकी पूरी गैंग काम करती थी।

लोगों से दोस्ती करने के बाद ये लोग अपना व्हाट्सएप का नंबर आपस में बदल लेते थे। उसके बाद लोगों से अश्लील बातें करते और उन्हें वीडियो कॉल पर लड़कियों के अश्लील वीडियो दिखाकर कपड़े उतारने को कहते। उसी समय ये उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते और फिर यही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे मांगते थे।

इस गैंग का शिकार देशभर में कई लोग हुए हैं। इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण राज्यों के लोगों ज्यादा फंसाया है। नखरूद्दीन के साथ आरोपी समयुद्दीन, मुनफेद अब भी फरार हैं।

बता दें कि नखरूद्दीन सातवीं पास है, वह फिरोजपुर झिरका में ट्रैक्टर मैकेनिक के यहां काम करता था। करीब दो साल बाद वह समयुद्दीन और मनुफेद से मिला और फिर इन तीनों ने ऑएलएक्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया। इसके बाद इन्होंने लोगों को ठगने के लिए अश्लील वीडियो का सहारा लिया। क्योंकि ऐसे मामले में ज्यादातर लोगों बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाते।

मिंटो ब्रिज जैसा प्लान अब 147 प्वाइंट्स पर होगा लागू- सीएम केजरीवाल

नेहा राठौर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम की समीक्षा बैठक की। केजरीवाल ने कहा कि वे शहर में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाएंगे। जिससे शहर में जलभराव से करीब दो करोड़ लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।

सीएम ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। इसलिए यहां पर ड्रेनेज सिस्टम का डिजाइन सबसे अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की सारी एजेंसियों ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है। इसका सबसे बड़ा सबूत मिंटो ब्रिज है। जहां इस साल भारी बरसात के बावजूद कोई जलभराव नहीं हुआ।

147 प्वाइंट्स पर मिंटो प्लान

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार मिंटो ब्रिज जैसा ही प्लान दिल्ली के करीब 147 प्वाइंट्स पर लागू करेगी। ऐसा होने से पूरा शहर जलभराव से मुक्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन लगातार बारिश हो सकती है। ऐसे में जलभराव से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को 24 घंटे अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

मंगलवार को हुई इस बैठक में सीएम और उप राज्यपाल के अलावा पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीजेबी और आई एंड एफसी अधिकारी भी शामिल थे। अब दिल्ली के अन्य पॉइंट्स पर भी मिंटो रोड जैसा सिस्टम बनाया जाएगा। नालो की नियमित सफाई की जाएगी और दिल्ली में वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा।  

सरकार के पास 1500 पंप सेट

इस समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, चीफ सेक्रेटरी के अलावा एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, आई एंड एफसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर जहां-जहां पर भी काम किया गया है, प्रजेंटेशन के जरिए उसकी जानकारी सबसे साझा की।

मिंटो ब्रिज

इस पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीन दिन तक लगातार बारिश हो सकती है। ऐसे में हमें रात में ज्यादा तैयारी रखनी पड़ेगी। सरकार के पास फिलहाल 1500 पंप सेट हैं, हमें इस समय उन सभी को अलर्ट पर रखना है। इस काम के दौरान सभी अधिकारी और इंजीनियर हमेशा उपलब्ध होने चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

प्रहलादपुर में जलभराव की वीडियो बनाते एक युवक की पानी में डूब कर हुई मौत

नेहा राठौर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन की भीषण गर्मी से परेशान लोगों को सोमवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से राहत मिली है, लेकिन इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई हैं। ऐसे में दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में जलभराव के कारण एक युवक जान भी चली गई।

दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में पानी कमर से ऊपर तक जा चुका है। ऐसे में पुल प्रहलादपुर एरिया में एक 25 वर्षीय युवक पानी में जलभराव का वीडियो बना रहा था कि अचानक से वह उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जैतपुर निवासी रवि चौटाला के रूप में की गई है।

दिल्ली में लगातार सुबह से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है। इतना ही नहीं बारिश का पानी लोगों के घरों में जा घुसा है। इस समस्या से जुझते लोग सरकार को दोष दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या यही सरकार की मानसून की तैयारी है? उन्होंने कहा कि ये तो शुरुआत है पानी अभी सिर्फ कमर से ऊपर गया है, आने वाले दिनों में जब जमकर बारिश होगी तो हमारे घरों का और सड़कों का क्या हाल होगा? हमारा तो घर से बाहर निकलना मुहाल हो जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि दिल्लीवासियों की समस्या का समाधान होगा या नहीं, या फिर लोग जो बारिश के कारण बिगड़ते हालात का अंदेशा लगा रहे हैं वही उन्हें पूरा मानसून झेलना होगा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

संसद में मंत्रियों के परिचय पर पीएम मोदी ‘ये कौन-सी महिला विरोधी मानसिकता है?’

नेहा राठौर

आज संसद के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है। इस सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों पर नारेबाजी कर और सदन में पहुंचे। इससे पीएम मोदी अपने नए कैबिनेट मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए। लोकसभा में हुए हंगामे के बाद सभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में अभिनेता दिलीप कुमार और खिलाड़ी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

ऐसे में लोकसभा में मंत्रियों के परिचय के दौरान हंगामा होने पर पीएम मोदी ने कहा कि आज इस सदन में महिलाएं को मंत्री बनाया गया हैं, उनका परिचय हो रहा है। तो कुछ लोगों को बहुत पीड़ा हो रही है। यह कौन-सी महिला विरोधी मानसिकता है? उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में महिलाएं, दलित, गरीब, पिछड़े और किसानों के नेता मंत्री बने है तो ये विपक्ष को हज़म नहीं हो रहा है।

बता दें कि संसद के इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, कोरोना महामारी, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर चुका है। ऐसे में संसद सत्र के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाईवेयर के जरिये फोन हैंकिंग के मामले ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी है। संसद के सत्र के दौरान सरकार 30 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगा, इनमें इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल जैसे जरूरी विधेयक शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

जानिए मानसून सत्र की शुरुआत पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

नेहा राठौर

आज से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित होना चाहिए, क्योंकि जनता कई मुद्दों पर सरकार से जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल करने को कहा, लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये आग्रह भी किया कि शांत वातावरण में सरकार को जवाब देने का मौका भी दिया जाए। उन्होंने चर्चा के दौरान कोरोना का टीका लगाने वालों को बाहुबली करार देते हुए कहा कि अब तक देश में चालिस करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। ऐसे ही यह सिलसिला तेज रफ्तार से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- किसानों के संसद घेराव के ऐलान के बाद दिल्ली मेट्रो के सात स्टेशन अलर्ट पर

उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने अपनी चपेट में पूरे विश्व और मानव जाति को ले रखा है। इसलिए हम चाहते हैं कि इस संदर्भ में संसद में प्राथमिकता के आधार पर सार्थक चर्चा हो। इससे कोरोना के खिलाफ जंग में बहुत नयापन आ सकता है। और अगर कुछ कमियां रह भी गई तो उन्हें ठीक भी किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि वह कोरोना महामारी के दौरान इस मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों से लगातार चर्चा करते रहे हैं। इस पर उन्होंने सदन के नेताओं से भी चर्चा करने की इच्छा जताई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।