Thursday, May 9, 2024
spot_img
Home Blog Page 644

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

नेहा राठौर

पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रही दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों ने सोमवार को राहत की सांस ली। बीती रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे पहले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। इस बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के तापमान में काफी गिरावट आई है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के जनपथ, धौला कुआं आदि इलाकों में काफी तेज बारिश हुई है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई थी। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा में भी बीती रात से लगातार बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें- बारिश के पानी में डूबी दिल्ली की सड़कें, लोगों का चलना हुआ मुहाल

इस बारिश से जितनी राहत मिली है उतनी ही परेशानी भी बढ़ी है। सड़कों पर पानी भर गया है। जिसके कारण सारी गाड़ियां धीमी गति से रेंग-रेंग कर चल रही हैं। जिससे सबुह काम पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस वर्ष दिल्ली में मानसून काफी देर से आया है। मौसम विभाग ने 15 जून को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मानसून आने वाला है, लेकिन कई बार उनका अनुमान गलत साबित हुआ। इसी के चलते पिछले दिनों मौसम विभाग ने अपनी गलत भविष्यवाणी की चूक को स्वीकार भी किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

आद्य महालक्ष्मी मंदिर का भूमि पूजन सम्प्पन, दुनिया भर में आस्था और 10 करोड़ अग्रवालों की भावनाओं का प्रतीक होगा यह मंदिर : गोपाल शरण गर्ग

-राजेंद्र स्वामी, दिल्ली दर्पण

  • देशभर से एक ईंट हुंडी देकर सहयोग कर रहा है समाज –
  • 108 फूट ऊंचा 108 चौड़ा विश्व स्तरीय मंदिर पूरी दुनिया में आस्था का प्रतीक होगा अग्रोहा को विकसित करने में समाज से अपनी भूमिका निभाने की अपील –
  • समाज को संगठित करने और व्यापारी कल्याण आयोग बनाने की पुरजोर मांग 

अग्रोहा। महाराजा अग्रसेन की पवन नगरी अग्रोहा स्थित अग्रोहा शक्तिपीठ पर अब अग्रसमाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का विश्व स्तरीय मंदिर निर्माण का कार्य भूमि पूजन और शिलान्याश समारोह पूर्व सम्पन हो गया। विधिवत हवन के साथ हुए भूमि पूजन में देशभर से बड़ी संख्या में आये अग्र समाज और उनकी संस्थाओं के प्रमुख लोगो के साथ साथ कई राज्यों के विधायक , मंत्री , सांसद और स्पीकर भी शामिल हुए। हवन पूजन पर आखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रमुख पदाधिकारी, अलग अलग राज्यों से आये मंत्री, विधायक, सांसद के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार, श्री प्रेमचंद गोयल, भी शामिल हुए और अपनी आहुति दी। 

पूजन के उपरान्त हुयी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने मंदिर की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए इसकी महत्वता को भी समाज और सरकार में बैठे समाज के लोगों के सामने रखा। उन्होंने अग्रोहा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन की पावन भूमि अग्रोहा की इसी भूमि पर आद्य महालक्ष्मी ने दर्शन दिए थे। यह विश्व स्तरीय मंदिर देश और दुनिया भर में फैले 10 करोड़ अग्रवाल समाज की भावनाओं का मंदिर है। इस मंदिर निर्माण में महारजा अग्रसेन के एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत को प्रेरणा मानकर समाज के हर परिवार से एक एक ईंट लगे और वे अपनी कुलदेवी के इस मंदिर से भावनात्मक रूप से जुड़ें यह हम सबकी भावना है। गोपाल शरण गर्ग ने उन तमाम भामाशाहों का जिक्र किया जिन्होंने मंदिर निर्माण की घोषणा होते ही लाखों रुपयों की ईंट राशि दान करने आगे आ रहे है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन द्वारा गठित श्री अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा निर्मित 108 फूट ऊंचा और 108 यह भव्य मंदिर पूरी दुनिया की आस्था का प्रतीक बनेगा।

अग्रोहा को विश्व के मानचित्र पर प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में पहचान दिलाने में यह शक्ति पीठ मील का पत्थर साबित होगी। सम्मलेन के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के चैयरमैन भी है। देशभर में वैश्य समाज व्पापारी समाज भी माना जाता है। लिहाज़ा समाज से जुड़े विधायकों, मंत्रियों और नेताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने देशभर में व्यापारी कल्याण आयोग बनाये जाने की भी पुरजोर मांग की। साथ ही सियासत से जुड़े और सरकार में बैठे लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा की वे समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप न रहे उनकी मदद करें। समाज की युवा प्रतिभाओं को सम्मान दें। सपन्न और शक्तिशाली समाज ही शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में भूमिका निभा सकता है। गोपाल शरण गर्ग के सम्बोधन के बाद सभी प्रमुख वक्ताओं ने मंदिर निर्माण पर उत्साह व्यक्त करते हुए समाज के बीच परस्पर सहयोग देने की जरूरत पर जोर दिया।  सभा के समापन सम्बोधन में संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार ने मंदिर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा  करने की अपील की। साथ यह कहा की इस मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी उन्ही लोगों पर है जो अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे है।

ऐसे में यह मंदिर भव्य होगा इसमें संदेह नहीं है लेकिन उम्मीद है की यह जल्द से जल्द भी बने। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे कुछ ऐसा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ी और समस्त राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा बन जाये।  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार, श्री प्रेमचंद गोयल, उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, एनबीसीसी के पूर्व चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनूप मित्तल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के महामंत्री श्री जगदीश मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग, मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन सत्य भूषण जैन, प्रयागराज की मेयर श्री अभिलाषा गुप्ता, पंचकूला के मेयर एवं अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल, एनबीसीसी के जनरल मैनेजर श्री डी.के. मित्तल, श्री आर.एस. ठाकुर, मंदिर निर्माण के मुख्य कांट्रेक्टर प्रवीण मित्तल के साथ-साथ अग्रवाल सम्मेलन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष एवं महामंत्री और कश्मीर से कन्याकुमारी व कच्छ से अरुणाचल से अग्र बंधू इस समारोह में शामिल गए।

निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने एमसीडी के आयुक्त समेत अपने वार्ड का किया दौरा

नेहा राठौर

हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने शनिवार को अपने वार्ड का दौरा करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक अस्पताल हैदरपुर, जो एक समय एशिया का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल हुआ करता था। उसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए, हमने उसे दोबारा बनाने के लिए फाइल को चलाया। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण फाइल पर रोक लगा दी गई।

उन्होंने कहा कि इसलिए मैंने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को निरीक्षण के लिए बुलाया। जिसके बाद उन्होंने एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया।  

यह भी पढ़ेंकिसान आंदोलन के चलते IPS संजय कुमार त्यागी की दिल्ली पुलिस में हुई वापसी

इतना ही नहीं निगम पार्षद ने कहा कि मैंने यहां पड़ी हुई खाली जगह पर अपने वार्ड 61, हैदरपुर के बच्चों के लिए एक अत्याधुनिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व आयुर्वेदिक अस्पताल के पुन: निर्माण के लिए भी निरीक्षण कराया

उन्होंने बताया कि स्थिति को देखकर आयुक्त ने मुझे जल्द से जल्द नया अस्पताल बनवाने का आश्वासन दिया! इसके बाद मैंने उन्हें हैदरपुर गाँव के शमशान घाट को भी दिखाया, जिसमें अभी निर्माण कार्य चल रहा है! इसके पश्चात उन्हें गली नंबर 10 साई मंदिर अम्बेडकर नगर हैदरपुर की समस्या से भी अवगत करवाया। साथ ही उन से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो शौचालय बनाया गया था, उसको भी मरम्मत करके पुन: उपयोग योग्य बनाने के लिए आग्रह किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

किसान आंदोलन के चलते IPS संजय कुमार त्यागी की दिल्ली पुलिस में हुई वापसी

नेहा राठौर

दिल्ली की सीमा पर रहे किसान आंदोलन के दौरान साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार त्यागी को दिल्ली पुलिस में वापस तैनात किया गया है। इससे पहले संजय कुमार त्यागी डेप्युटेशन पर नई दिल्ली नगरपालिका में थे। किसान आंदोलन के कारण त्यागी को वेस्टर्न जोन के स्पेशल सीपी के साथ जोड़ा गया था।

यह पहली बार है जब किसान आंदोलन के लिए स्पेशल सीपी के साथ इस तरह की अलग पोस्ट बनाई गई है। जिसके तहत त्यागी किसान आंदोलन और उससे जुड़े तमाम मामलों पर फोकस करेंगे।

यह भी पढ़ेंदिल्ली- सीएम आवास के बाहर पानी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, तोड़े बेरिकेड्स

बता दें कि किसानों ने मानसून सत्र के दौरान 22 जुलाई को संसद पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था कि इस धरना प्रदर्शन के लिए कुल 200 लोग बस के जरिए संसद जाएंगे और संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।

पिछले कई महीनों से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसान ने इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

दिल्ली- सीएम आवास के बाहर पानी को लेकर बीजेपी-कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, तोड़े बेरिकेड्स

नेहा राठौर

राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पानी की समस्या से गुस्साए कार्यकर्ता शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने जा बैठे। जहां, उन्होंने अपनी समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, दिल्ली में बहुत समय से पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा जा रहा हैं। हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस समस्या को लेकर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के घर के बाहर प्रदर्शन किया था।

यह भी देखें- ज्योति रछोया का शक्ति प्रदर्शन अभी बाकी है…

जिसे रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को पानी के केनन चलाने पड़े थे। ऐसा ही कुछ मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भी हुआ, पानी की समस्या पर प्रदर्शन करने आई भीड़ अचानक से बेकाबू हो गई और वहां लगे बेरिकेट्स तोड़ दिये।

इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल से इस्तीफे की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर सीएम समस्याओं को सुलझा नहीं सकते तो इस पद से इस्तीफा दे दें। वहीं, कुछ महिलाएं अपने साथ गंदे पानी की बोतल लिए दिखी, उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी के कारण आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं। हमे साफ पानी चाहिए।

इसी के साथ कमला नगर के बीजेपी से युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज ने कहा कि केजरीवाल ने अपने घर में बड़ा-सा स्वमिंग पुल बनाया है लेकिन दिल्लीवासियों को देने के लिए उनके पास पानी नहीं है।वहां उपस्थित महिलाओं ने केजरीवाल पर उनकी नई आबकारी नीति को लेकर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में घर-घर शराब दे सकते हैं पानी नहीं। शराब लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है या पानी?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी(DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।