नई दिल्ली: जी.बी. पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) के एक डॉक्टर की पत्नी ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) और दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) को पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि उनके पति, डॉ. अमित कुमार (नाम बदला हुआ), जो डीएम कार्डियोलॉजी के फर्स्ट ईयर रेसिडेंट डॉक्टर हैं, “स्लीप डेप्रिवेशन (नींद की कमी), बर्नआउट, शोषण और अपमान” से पीड़ित हैं, जिसके चलते उन्होंने 23.10.2025 को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
पत्र के अनुसार, डॉ. कुमार को लगातार 36 घंटों से अधिक ड्यूटी करनी पड़ रही थी, जिसके कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक थकान महसूस हुई। उनकी पत्नी, ऋषु सिन्हा, ने आरोप लगाया है कि अत्यधिक कार्य घंटों के कारण उनके पति “टॉक्सिसिटी और डिप्रेशन” के शिकार हो गए हैं।
कार्य घंटों के नियम का उल्लंघन

डॉ. कुमार की पत्नी ने दो आरटीआई आवेदन (RTI Application No. GBP&H/R/2025/60034 दिनांक 13.09.2025 और GBP&H/R/2025/60041 दिनांक 12.10.2025) का भी जिक्र किया है, जो उन्होंने कार्य घंटों के नियमों और 1992 के निर्देशों (48 घंटे प्रति सप्ताह और अधिकतम 12 घंटे लगातार ड्यूटी) के कार्यान्वयन के संबंध में दायर किए थे। उन्होंने यह आरोप लगाया कि जी.बी. पंत अस्पताल 1992 के रेजीडेंसी नियमों (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) का उल्लंघन कर रहा है।
इस्तीफा स्वीकारने से पहले काउंसलिंग की मांग
डॉ. कुमार की पत्नी ने DMA सचिव को लिखे पत्र में यह भी अनुरोध किया है कि उनके पति का इस्तीफा स्वीकार करने से पहले उन्हें “एक महीने की कूलिंग पीरियड और उचित काउंसलिंग” प्रदान की जाए, ताकि वे इस सदमे से बाहर निकल सकें। उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि यदि इस्तीफा बिना उचित काउंसलिंग के स्वीकार कर लिया जाता है, तो इससे उनके पति के मानसिक स्वास्थ्य को और नुकसान हो सकता है।
DMA और DMC की भूमिका
पत्र दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) को संबोधित किया गया है, जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी हैं। डॉ. त्यागी पहले दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) के रजिस्ट्रार सह सचिव भी रह चुके हैं। यह मामला अत्यधिक कार्यभार से जूझ रहे डॉक्टरों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अस्पताल प्रशासन द्वारा नियमों के संभावित उल्लंघन को उजागर करता है, जिस पर DMA और DMC जैसी संस्थाओं से कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
दिल्ली मेडिकल काउंसिल भंग होने के बाद उठे सवाल: दिल्ली मेडिकल काउंसिल अनियमितताओं की वजह से भंग, डॉ. गिरीश त्यागी पर सवाल
यह वीडियो दिल्ली मेडिकल काउंसिल को भंग किए जाने और रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश त्यागी पर सवाल उठने से संबंधित है, जो वर्तमान में डीएमए के अध्यक्ष हैं, और पत्र इन्हीं संस्थाओं को संबोधित किया गया है।

