Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधनिगम की शिकायत आप विधायक ऋतुराज पर मुकदमा दर्ज़,

निगम की शिकायत आप विधायक ऋतुराज पर मुकदमा दर्ज़,

दिल्ली दर्पण टीवी

बाहरी दिल्ली।  किराड़ी के विधायक ऋतुराज पर दिली नगर निगम के  जे ई की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज़ हुआ है…ऋतुराज ने 31 मार्च को नगर निगम द्वारा डेमोलिशन करने पर कहा सुनी और झड़प हुयी थी। .इसके जबाब में ऋतुराज ने कहा की उन्हें ऐसे मुकदमो की परवाह नही है।  अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और जनहित के लिए संघर्ष करना यदि सरकारी काम में बाधा पहुचना है , यदि यह अपराध है तो वे बार बार यह अपराध करेंगे। ऋतुराज ने पुलिस पर आरोप लगाया की उसने बिना जांच  किये और बिना उनका पक्ष सुने मुकदमा दर्ज़ कर दिया।

विधायक बनने के बाद ऋतुराज अभी तक अपने इलाके में जुए के अड्डो पर खुद छापा मारकर चर्चा में रहे और अब दिल्ली नगर निगम से भी टकराव मोल ले रहे है। ऋतुराज के इस स्टाइल कोई बेशक इलाके के लोग पसंद कर रहे हो लेकिन अमन विहार पुलिस थाने में धारा 186 और धारा 353 /34 के तहत दर्ज़ हुए इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
 दिल्ली नगर निगम के जे ई सुमित की शिकायत पर अमन विहार पुलिस ने ऋतुराज के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज़ किया है। नगर निगम का आरोप है की 31 मार्च को जे ई सुमित कुमार किराड़ी में एक डेमोलिशन करने पहुचे तो मकान मालिक के बुलावे पर ऋतू राज भी वहाँ पहुच गए और उन्हें काम करने से रोका।  उनके साथ  हाथापाई की और धमकाया। हालांकि ऋतुराज इस आरोप से इनकार कर रहे है और उलटे जे ई पर ही महिलाओ से छेड़छाड़ और निर्माण के लिए रिश्वत मंगनेवक आरोप लगा रहे है। रिश्वत नही दी तो डेमोलिशन करने पहुच गए।  महिलाओं से छेड़छाड़ की। .
ऋतुराज ने पुलिस पर भी पक्षपात और बदले की भावना के साथ करवाई करने का आरोप लाग्या …ऋतुराज ने कहा की पुलिस को उन्होंने भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की।  कनिष्ठ अभियंता की शिकायत  पर बिना जांच किये  बिना ऋतुराज का बयान लिए उन पर ही मुक़दमा दर्ज़ कर दिया।  हद  तो यह है की इस मुकदमें के जानकारी तक उन्हें नहीं है।  यह घटना फिर इस बात सबूत है की आप सरकार ही उसके विधायक भी दिल्ली  नगर निगम और बीजेपी सरकार से सीधी टक्कर ले रहे है ..विधायक बनने के साथ हे रुतुराज जुए के अड्डो पर छपा मार कर पुलिस से टकरा रहे थे और नगर निगम से उलझ रहे है ..ऋतुराज कह रहे है की उन्हें इसकी कोई परवाह नही है ..वे इस मामले को पार्टी के नेताओ के सामने रखेंगे ..मुकदमो से डरने वाले नही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments