-अनिल अत्तरी
दिल्ली। दिल्ली में फिर एक परिवार झुग्गियों लगी आग का शिकार हो गया। ताज़ा मामला नार्थ वेस्ट वेस्ट दिल्ली भलस्वा डेयरी इलाके का है। यहाँ सी 2 झुग्गियों में चार झुग्गियों में आग लग गयी जिसमें मुहम्मद कलाम के परिवार के 5 लोग जिन्दा जल गए। सुबह उनके शव को स्थानीय लोगों ने निकला। आग में परिवार का मुखिया मोद्म्म्मद कलाम , पत्नी रविना , आठ साल का सलामत , नियामत पांच साल और आठ महीने का सराफ्त की जलकर मौत हो गई। परिवार में केवल एक बच्ची बची है जो गावं गयी हुयी थी। बाकि झुग्गियों के लोग भी दिल्ली से बहार थे।
घटना सोमवार तड़के करीब तीन बजे की है। आग कैसे लगे यह अभी साफ़ नहीं हो पगया है। लेकिन इन झुग्गियों में छोटे एलपीजी सिलेंडर थे जिनकी वजह से आग भड़क गयी। इस घटना की जैसे ही मीडिया के माध्यम से नेताओं को लगाई तो वे भी अपना दुःख प्रगट करने पहुंच गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बाहरी दिल्ली में आप की राष्ट्रिय परिषद की बैठक के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इस घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मुहम्मद कलाम के परिवार में जिन्दा बची एक मात्र बेटी को आठ लाख रुपये मुआवजे के रुपये में देने का एलान किया है। य यह रकम उसे दे जाएगी जो कलाम के बेटी की देखरेख करेगा। बाकी झग्गियों के बदले भी 25 हज़ार रुपये पटरी झुग्गी देने का ऐलान किया है।