Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में आज दूसरा कार फ्री डे, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ

दिल्ली में आज दूसरा कार फ्री डे, केजरीवाल ने किया शुभारम्भ

आज दिल्ली में दूसरे कार फ्री डे का आयोजन किया गया जो कि द्वारका सेक्टर 3-13 से 7-9 के बीच मनाया जाएगा। इसका समय सुबह आठ से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने खुद साईकिल चला कर इस आयोजन का शुभारंभ किया। दिल्ली सरकार ने जनता से अपील की है की वह अधिक से अधिक संख्या में इस मुहीम में शामिल हो तथा दिल्ली को प्रदुषण मुक्त बनाने में सहयोग दे।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखकर उस पर नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे मानाने का फैसला किया है परिवहन मंत्री गोपाल राय के मुताबिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के इस्तेमाल को बढ़ाकर ही हम प्रदूषण को नियंत्रित कर सकते है। उनका कहना है की 22 अक्तूबर को होने वाले पहले कार फ्री डे का असर दिखा था इससे प्रदूषण स्तर पर कमी दर्ज हुई थी। इस लिए हर माह की 22 तारीख को कार फ्री डे मनाया जाएगा।

साइकिल रैली में आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ कार से चल रहे लोगों को फूल देकर उनसे कार छोड़ सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था का प्रयोग करने की विनम्र अपील की जाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है की उंकली है यह मुहीम दिल्ली को प्रदूषण रहित बनाने में बहुत सफल रहेगी । तीसरा कार फ्री डे अगले महीने २२ दिसंबर को और चौथा कार फ्री डे २२ जनवरी को होगा जो की वर्किंग डे इस डे को पूरी दिल्ली में मानने की घोषणा की है और सभी से अपील की है की दिल्ली की जनता उनके साथ आये और दिल्ली को स्वछ बनाने में उनकी मदद करे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments