मंगोलपुरी

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीती रात पार्किंग में खड़ी 1 दर्जन कारे जलकर राख हो गई हैरानी की बात ये है की लोग अपनी कारो की सुरक्षा के लिए कारे पार्किंग में कड़ी करते है और बाकायदा इस पार्किंग के बदले उन्हें 500 रूपये महीना की रकम भी वसूली जाती है घटना के समय रात का चौकीदार पार्किंग की देखरेख कर रहा वावजूद उसके कारे अचानक जल उठी आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की 2 गाड़िया मोके पर पहुंची जिससे बाकी कारे जलने से बच गई 

 

टिप्पणियाँ बंद हैं।