मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को एक दिन की पुलिस कस्टडी के बाद पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया । पुलिस ने आज भावना अरोड़ा से पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी नही मांगी तो भावना अरोड़ा की तरफ से बेल एप्लीकेशन लगाई गई .. जिसपर आम आदमी पार्टी की तरफ से आये वकील ने दलील दी की अगर भावना को इस मामले में जमानत मिली तो आये दिन इस तरह की घटनाए होती रहेंगी और नेताओ पर स्याही, जुते , चप्पल , थप्पड़ मारने की घटनाए बढ़ेगी ।