Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअन्यनर्सरी एडमिशन की उलझन को दूर करने के लिए हेल्पडेस्क

नर्सरी एडमिशन की उलझन को दूर करने के लिए हेल्पडेस्क

नर्सरी एडमिशन को लेकर दिल्ली  सरकार  और निजी स्कूलों के बीच चल रहे घमासान से अभिभावक बेहद परेशान है । गौरतलब है की निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने भरसक प्रयास किये लेकिन मामला न्यायधीश के सामने आने पर `अभिभावकों में असन्तुष्टता अभी से दिखाई दे रही है । इन्ही  सब बातो पर गौर फरमाते हुए www .admissionsnursery .com ने एक नहीं मुहीम की शुरुआत की है जिसको नाम दिया गया हेल्पडेस्क ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments