Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeअन्यदलित परिवार से मिली बीजेपी संसद साध्वी प्राची, केजरीवाल...

दलित परिवार से मिली बीजेपी संसद साध्वी प्राची, केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के मंगोल पूरी इलाके में धर्म बदलकर प्रेम जाल में फसकर और मरने की धमकी देने से डरी  दलित युवती द्वारा फांसी लगाकर खुड़कुशी करने के मामले में बीजेपी के चर्चित संसद और साध्वी प्राची पीड़ित परिवार से मिलाने मंगोल पूरी पहुंची और दिल्ली पुलिस की नाकामी पर जमकर बरसी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया की वे दलित युवक युवक की आत्महत्या मामले में हैदराबाद जा रही है लेकिन उन्हें दिल्ली की बच्चियों की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है –साध्वी प्राची ने एक और मामले का हवाला देते हुए कहा की एक दलित लड़की को बेचने की कोशिस की गयी लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई करवाई नहीं की –इस मामले को लेकर वे प्रधान मंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगे और कोशिस करेंगी की पीड़ित परिवार की मुलाकर भी कराई जाये –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments