बहादुर महिला कांस्टेबल ने लड़की को किडनैपर से छुड़ाया
एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने पिस्तौल दिखा लड़की को उसी इंस्टिट्यूट से किडनैप करने की कोशिश की पर उसकी इस कोशिश पर दो लेडी हेडकांस्टेबल ने न केवल पानी फेरा बल्कि उसके मुह से सल्फास की गोलिया भी निकाल ली और उसे बाबूजगजीवन अस्पताल में भर्ती करवाया ।
घटना आदार्श नगर इलाके की है यहाँ में रहने वाली 22 साल की लड़की रोज़ की तरह अपने फैशन डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में पड़ने गयी थी की अचानक से एक आदमी पिस्तौल लेकर इंसीटीटूटे में आता है और एक हाथ से लड़की का हाथ पकड़ता और सबको पिस्तौल दिखा कर वह बैठे बाकि लॉगो को साइड रहने को बोल कर लड़की को खीच कर इसीटीटूटे से बहार ले आता है लड़की अपने आप को बचाने की काफी कोशिश करती है और आस पास के लोगो से मदद की गुहार लगाती है लेकिंन पिस्तौल के डर से कोई उसकी मदद करने आगे नहीं बढ़ता ।
टिप्पणियाँ बंद हैं।