Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यजहरीला पानी पिने को लोग हुए मजबूर

जहरीला पानी पिने को लोग हुए मजबूर

दिल्ली में यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढने से पिछले दो  दिन से वजीराबाद और चन्द्रावल प्लांट दो दिन से बंद है … दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में जल बोर्ड के पानी की सप्लाई बंद .. नई दिल्ली , उतरी दिल्ली , बाहरी दिल्ली के हिस्सों में काफी की भारी किल्लत … बुराड़ी इलाके की कालोनियों में पानी की समस्या से परेशान लोगो ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ शुरू की नारेबाजी .. कहा 50 हजार के कर्जे लेकर पानी के कनेक्शन लिए पर अब पानी नही मिलने से लोग परेशान … पानी माफिया गलियों में आवाज देकर गलियों में बेच रहे है पानी की बोतले … कॉल करने पर भी नही मिल रहे है पानी के टैंकर … जमीन का जहरीला पानी पीने को लोग मजबूर …

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments