Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यआप महिला ट्रेड विंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आप महिला ट्रेड विंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आम आदमी पार्टी का एक साल का कार्यकाल कैसा रहा इस पर तो अभी चर्चा होनी बाकि है पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग दिल्ली की ऐतिहासिक जीत की पहली वर्षगाँठ को सेवा के रूप में मना रही है –दिल्ली के  कमला नगर में चल रहा यह रक्त दान शिविर के आयोजन के पीछे भी महिला विंग यही सन्देश देना चाहती है –मॉडल विधान सभा के कमला नगर मार्किट में हुए  इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में आम लोगों और  आप के कार्यकर्ताओं ने रक्दान दिया –इस मौके पर आशुतोष , वंदना कुमारी , अखिलेश त्रिपाठी , सहित “आप ” के कई बड़े नेता भी इस शिविर में पहुंचे और रक्तदान भी किया — आप नेता आशुतोष ने कहा की रक्तदान  करने से कितनी ख़ुशी मिलती है यह रक्तदान करने वाला ही जनता है –आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकतेा है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments