Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीकेडी कैंपस ने स्टूडेंट्स के लिए मनाया सम्मान समारोह

केडी कैंपस ने स्टूडेंट्स के लिए मनाया सम्मान समारोह

दिल्ली में कोचिंग इंस्टिट्यूट के गढ़ मुखर्जी नगर में केडी कैंपस का  नाम  तेज़ी से उभरा है –यहाँ के स्टूडेंट सरकारी नौकरियों में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे है –केडी कैंपस ने यह प्रोग्राम ऐसे ही स्टूडेंट्स के सम्मान में रखा है —यहाँ ऐसे तमाम स्टूडेंट्स को बुलाया गया जिनका सलेक्शन सरकारी नौकरियों में हुआ है —इस प्रोग्राम में भारी संख्या में युवक युवतियों की मौजूदगी बता रही थी की केडी कामयाबी के किस मुकाम तक पहुंच चुका है —खेल और कला जगत से जुडी कई बड़ी हस्तियां भी इस मौके  पर इन कामयाब छात्रों को बधाई  देने पहुंची –ओलम्पिक कुश्ती विजेता सुशील पहलवान , क्रिकेटर विनोद काम्बली और प्रसिद्ध कवि और नेता कुमार विश्वाश ने भी छात्रों के साथ साथ केडी कैंपस को भी बधाई दी —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments