अशोक विहार के निवासी प्रमुख समाज सेवी गोपाल कृष्ण मोंगा हर साल माता की चौकी का आयोजन करते है -इस वर्ष प्रसिद्ध रामकथा वाचक श्री अजय भाई जी के भजन का आनंद लेने बड़ी संख्या में बड़ी बड़ी हस्तियां पहुंची –अशोक विहार फेज 2 के सनातन धर्म मंदिर के साथ लगे सनातन भवन में आयोजित माँ दुर्गा की इस चौकी में प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई जी ने भजन शुरू किये तो लोग मग्न हो गए –
अशोक विहार में मोंगा परिवार द्वारा माता की चौकी सम्पन्न , अजय भाई जी भजन में मगन हुए भक्त
RELATED ARTICLES