Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधएक्स mcd कर्मचारी से की दो लाख की लूट

एक्स mcd कर्मचारी से की दो लाख की लूट

राजधानी दिल्ली में बेखौफ घूम रहे है अपराधी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला गुलाबी बाग़ में जहा पुलिस चौकी से महज़ चंद कदमो की दूरी पे दिन दहाड़े इस वैगनआर गाड़ी में सवार वयक्ति को तीन बदमाशो ने लूट लिया । 
 
वी।ओ  लूट  की वारदात को अंजाम देने का ये अनोखा तरीका सामने आया है । गाड़ी चालक को इशारे से गाड़ी में कुछ खराबी का बहाना बना के पहले ये लोग गाड़ी को रोकते है और उसके बाद लूट की बारदात को अंजाम देते है । 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments