होली नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियां भी होली मिलन समारोह आयोजित करने में जुट गयी है –इन होली मिलन समारोह में दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव की तैयारियां भी दिख रही है –दिल्ली में दिल्ली नगर निगम की जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें वज़ीर पुर सीट भी है –कांग्रेस की और से आयोजित यह होली मिलन समारोह भी उसी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है –वज़ीर पुर गावं में हुए इस होली मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन , जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल , पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता , अनिल भारद्वाज सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे –कई घंटे तक चले इस होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने हास्य कवि की कविताओं पर जमकर एन्जॉय किया –कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कार्यकर्ताओं से कहा की दिल्ली की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों को परख चुकी है और फिर से कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी है —
होली मिलन की लगी होड राजनैतिक पार्टियो ने किया आयोजन
RELATED ARTICLES