Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के कोरोनेशन पार्क में लगी जॉर्ज पंचम की मूर्ति को तोड़ने...

दिल्ली के कोरोनेशन पार्क में लगी जॉर्ज पंचम की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश

ये है दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड के पास कोरोनेशन पार्क । यही जॉर्ज पंचम का राज्याभिषेक हुआ था जब 1911 में दिल्ली को कलकत्ता से लाकर देश की राजधानी बनाया गया था ।  यहाँ दर्जनों फ़ीट ऊँचे चबूतरों पर जॉर्ज पंचम समेत दूसरे अग्रेज अधिकारियो की मूर्तिया लगी है । ये वीडियो है 23 मार्च शहीदी दिवस का यहां ये  दो शख्स मूर्तिया तोड़ने में  लगे है वो भी काफी ऊँची सीढिया लेकर । इनको इस चीज़ का गम है की इस दिन  भगतसिंह , राजगुरु और सुखदेव की फांसी दी गयी । जिन अंग्रेजो ने हमारे नायको को फांसी दी उनकी मूर्तियो पर जाकर इन्होंने गुस्सा उतारा । जैसे ही मूर्ती तोड़नी शुरू हुई वो भी चेहरे से तो मूर्तियो पर तैनात सिक्योरटी गार्ड्स ने पुलिस को कॉल की पुलिस ने दोनों पर सार्वजनिक सम्पत्ति को नुक्सान  पहुंचाने का मामला दर्ज कर थाना मुखर्जी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया पर जमानत पर दोनों बाहर है और कह रहे है यहां हमारे स्वतन्त्रता सेनानियो की मूर्तियां लगे न की जुल्मी अंग्रेज शासको की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments