Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यछरसाल स्टेडियम में हज़ारों लोगों ने किया सहजयोग

छरसाल स्टेडियम में हज़ारों लोगों ने किया सहजयोग

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 40 हज़ार लोगों ने सहजयोग ध्यान के माध्यम से अपने अंदर स्थित कुंडलिनी शक्ति का जागरण कर अपनी आंतरिक शक्तियों को महसूस किया –सहजयोग का यह कार्यक्रम श्रीमाताजी के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा अर्चना से शुरू हुआ –इस मौके पर कई प्रमुख नेता पूर्व मंत्री , विधायक, आदि  भी इस सहजयोग शिविर में शामिल हुए — 1970 में शुरू हुए इस सहजयोग की  दुनियाभर में 120 देशों में शाखाएं है और लाखों फॉलोवर्स है  –रविवार की शाम को हुए इस सहजयोग ध्यान सम्मेलन में सहज योग की जन्मदाता माताश्री निर्मला देवीं के चित्र के सामने बैठकर हज़ारों लोगों ने सहजयोग के जरिये अपनी कुंडलियों को जागृत किया — सहजयोग से जुड़े लोगों का मनना है की यही वह क्रिया है जो आपको अपनी आत्मा से साक्षत्कार कराती है –आज के आधुनिक युग में शान्ति और सफलता के लिए इस योग से बढ़िया दूसरा कोइ उपाय नहीं –सहज योग का महत्त्व बताते हुए प्रमुख लोगों ने कहा की यह हर उम्र और हर वर्ग के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है –सहजयोग चतमकरिक परिणाम देता है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments