Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतिवज़ीरपुर में "आप " की लहर से कांग्रेस और बीजेपी भयभीत

वज़ीरपुर में “आप ” की लहर से कांग्रेस और बीजेपी भयभीत

ये भारी भीड़ और “आप” का उत्साह देखकर लगता है आम आदमी पार्टी ने वज़ीर पुर वार्ड से सचिन सिंघल को टिकट देकर कोइ गलती नहीं की —“आप ” नेता भी मानते है की दिल्ली में लोगों को बिजली और पानी के बिलों में मिली भारी राहत तो उसे बल दे ही रही है साथ ही समीकरण भी कुछ ऐसे बने है की वज़ीर पर में सचिन सचमुच सचिन तेंदुलर साबित होंगे –दलित और मुस्लिम वोट को तो अब आप अपना मजबूत वोट बैंक मान ही रही है अब सचिन सिंघल की वैश्य समाज से होने का भी उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है –साथ ही बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र नागपाल के चुनाव में मैदान में उतरे को आप और कांग्रेस दोनों भारी भूल मान रहे है –यहाँ  की जनता अब नगर निगम और नागपाल दोनों से ऊब चुकी है –कार्यकर्ता बार बार नागपाल को टिकट दिए जाने से अंदर ही अंदर नाराज है –आप सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन मानते है की बीजेपी  नेताओं ने महेंद्र नागपाल की राजनीति करियर ख़त्म करने के लिए टिकट दिलवाया गया है –कांग्रेस के विधायक हरिशंकर गुप्ता कहते है की कांग्रेस ने भी वज़ीर पुर में यही गलती की थी –कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब हो चुकी थी –इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments