Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिमहेंद्र नागपाल के निगम उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस, आप उठा रहे हैं...

महेंद्र नागपाल के निगम उपचुनाव लड़ने पर कांग्रेस, आप उठा रहे हैं सवाल

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के प्रचार अभियान अब प्रचण्ड  हो चला है –वज़ीर पुर में नामांकन  दाखिल करने के बाद  बीजेपी , कांग्रेस और आप तीनो ही पार्टियों ने बड़े बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपने चुनाव कार्यालय के भी उद्घाटन कर दियें है -बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनो के ही चुनाव कार्यलय इस ही रोड पर चंद कदम की दूरी पर खुले है –वज़ीर पुर वार्ड  बीजेपी के पार्षद डॉ  महेंद्र नागपाल हमेशा बम्बर वोटों के अंतराल से जीतती रही है –यही वजह है की निगम उपचुनाव में यहाँ से टिकट मांगने वालों की कोइ कमी नहीं थी –लेकिन बीजेपी ने यहाँ से विधायक रहे डॉ महेंद्र नागपाल को फिर से चुनाव मैदान में उतरा है –कांग्रेस और आप ने इसे ही मुद्दा बना लिया है –दोनों ही पार्टियां सवाल उठा रही है कि बीजेपी  के पास नेताओं की कमी है या फिर यह सत्ता का का लालच है की बीजेपी के विधायक रह चुके डॉ महेंद्र नागपाल अब निगम का चुनाव भी लड़ रहे है –? –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments