Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधड्राइवर ने नहीं लिया शार्टकट, तो चली गयी जान

ड्राइवर ने नहीं लिया शार्टकट, तो चली गयी जान

राजधानी दिल्ली में एक ड्राइवर को  शॉर्टकट न लेना काफी  महंगा पड़ गया  मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है जहां उबेर कैब बुकिंग पर गए कुलदीप ठाकुर को अपनी जान गवानी पड़ी । 52 साल के  कुलदीप कैब में दो नाबालिगों को कही छोड़ने जा रहे थे लेकिन नबलिगो ने शॉर्टकट लेने को कहा तो कुलदीप ने मना कर दिया और नाबलिग कुलदीप से बहस करने लगे बहस इतनी बढ गयी की उन्होंने कुलदीप पर गोलियां  बरसा दी और कुलदीप की मोके पर ही मौत हो गयी ।  कुलदीप के शव  को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया  जंहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौप  दिया गया । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments