Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिभागमल की सूरत हमारे गरीब भाईयों से मिलती है , इसलिए उन्हें...

भागमल की सूरत हमारे गरीब भाईयों से मिलती है , इसलिए उन्हें प्यार करते है –गुड्डू रंगीला

शालीमार बाग़ में कांग्रेस को लगता  है की उसके प्रत्याशी भागमल बीजेपी और आप पर भारी पड़ रहे है –यही वजह है की उसके ब्लॉक और जिला अध्यक्ष से लेकर आस पास के सभी पूर्व विधायक सहित देश के बड़े बड़े नेता छोटी छोटी सभाएं कर रहे है —अब चुनाव प्रचार अभियान अपने अंतिम पड़ाव पर है —इस अंतिम पड़ाव में कांग्रेस कोइ bhi कसार बाकी नहीं रखना चाहती –शुक्रवार को कांग्रेस ने हैदर पुर में भोजपुरी स्टार गुड्डू रंगीला का कार्यकर्म आयोजित किया –इस कार्यकर्म में गज़ब की भीड़ से कांग्रेस गदगद थी –भीड़ इतनी ज्यादा थी की भागमल को स्टेज पर चढ़ने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी –उन्हें बच्चों की तरह खींचकर चढ़ाया गया –यह नाराज जिसने भी देखा वह समाज आया की भागमल लोगों को क्यों भा रहे है –उनकी सादगी ही लोगों में उनके लिए समर्थन की लहार पैदा कर रही है –गुड्डू रंगीला ने खुद कहा की गरीब लोग उन्हें इसलिए प्यार करते है की उनकी शक्ल उनसे मिलती है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments