कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब और कमज़ोर वर्ग के लिए काम करती रही है । चाहे दिल्ली के विकास की बात हो या फिर सस्ता राशन, सब शीला दीक्षित सरकार की ही देन है और इसी बल पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आज घर-घर जाकर वोट मांगने का दम रखते हैं। दिल्ली में एमसीडी उपचाव नज़दीक हैं और ऐसे में कांग्रेस पूरे ज़ोर-शोर के साथ मैदान में उतर चुकी है । कांग्रेस को अपने धुरंधरों पर पूरा भरोसा तो है ही, साथ ही पार्टी ये भी मानती है कि बीजेपी और आप से अब लोग तंग आ चुके हैं । ऐसे में खासकर वो कमज़ोर वर्ग जो कि कांग्रेस का वोट बैंक हुआ करता था और आप की ओर चल पड़ा था, अब फिर से कांग्रेस की ओर वापस आएगा।
एमसीडी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, वॉर्ड नं 55 से प्रत्याशी बने भागमल शर्मा
RELATED ARTICLES