सफर कामयाबी का——–
युवक नौकरी न तलाशें , नौकरी देने वाले बनें – डॉ रिखब जैन ( चैयरमेन , TT )
इनरवियर की दुनिया का बड़ा ब्रांड , टीटी ने इस वर्ष स्टॉक एक्सचेज में अपने 25 साल पूरी किये है। डॉ रिखब चाँद जैन ने अपने परिवार के कारोबार को ही आगे बढ़ाया और इतना आगे बढ़ाया की आज आज टीटी दुनिया भर में बड़े ब्रांड के रूप में जाना जाता है , तो इसकी पीछे 50 साल की लम्बी साधना है , और इस साधन के साधक खाई डॉ रिखब चाँद जैन। राजस्थान में जन्मे चैयरमेन टीटी ग्रुप के डॉ- रिखब चन्द जैन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई राजस्थान में की और फिर आईआईएम से एमबीए किया। डॉ जैन कहते है कि कोइ सेल्फ मेड नहीं होता। सबकी कामयाबी में असंख्य लोगों का हाथ होता है। कारोबारी में उन्हें कभी हानि नहीं हुयी तो इसका कारण यही है की उन्होंने परिश्रम , गुडविल और विश्वाश को अपना मूलमंत्र और सिद्धांत मना। एक नजर उनकी कामयाबी के सफर और और उनके विजन पर —–