दिल्ली। दिल्ली और देश में महिला सशक्तिकरण के लिए रॉटरी कल्ब से से जुडी संस्थाएं भी काम काम नहीं कर रही है। रॉटरी ने नए साल में एक नए संकल्प के साथ इसी कड़ी में साउथ दिल्ली में स्थित इस्कॉन टेम्पल में भी रोटरी कल्ब ने इनर व्हील डिस्ट्रिक कमिटी के साथ मिलकर कार्यकम आयोजित किया। इस मौके पर रोटरी कल्ब सिविल लाइन 2016 -2017 अध्यक्ष श्री बी एल गुप्ता और डिस्ट्रिक गवर्नर शरद जैन भी मुख्य अतिथि थे। श्री बीएल गुप्ता ने इनर व्हील की जमकर तारिक करते हुए कहा कि इस कल्ब से सभ्य, सप्पन परिवार की समझदार महिलाएं जुडी है। ये सभी स्नेह और सद्भावना के माहौल में समाज में गरीब महिलाओं की मदद ही नहीं कर रही है बल्कि उन्हें रोजगार की अवसर और साधन भी उपलब्ध कराती है।